ताजा खबर

ग़ुलाम नबी आज़ाद बीजेपी और आरएसएस के ख़िलाफ़ लड़ाई से भाग रहे हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे
26-Aug-2022 7:27 PM
ग़ुलाम नबी आज़ाद बीजेपी और आरएसएस के ख़िलाफ़ लड़ाई से भाग रहे हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे

 

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने ग़ुलाम नबी आज़ाद के इस्तीफ़े पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि राहुल गांधी पर हमला उचित नहीं है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा- आप उस परिवार के हर व्यक्ति को निजी तौर पर जानते हैं. सोनिया गांधी ने हमेशा आपसे सलाह ली है. आप कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक और कोर कमेटी की बैठक का हिस्सा रहे हैं.

ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा देते हुए सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने उस पत्र में ख़ास तौर पर राहुल गांधी की कार्यप्रणाली की काफ़ी आलोचना की थी.

उन्होंने यहाँ तक कहा था कि राहुल गांधी ने कांग्रेस में फ़ैसला लेने वाली प्रक्रिया को समाप्त कर दिया. ग़ुलाम नबी आज़ाद ने ये भी कहा कि पार्टी में वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को दरकिनार कर दिया गया और कम अनुभवी और चाटुकारों को प्राथमिकता दी जाने लगी.

अपनी प्रतिक्रिया में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- जब कांग्रेस मुश्किल में है, अल्पसंख्यकों, दलितों, पत्रकारों और लोकतंत्र की बात करने वाले लोगों पर हमला किया जा रहा है, हमें मिल-जुलकर बीजेपी और आरएएस से लड़ना है. अगर आप इस लड़ाई से भाग जाओगे, तो आप पार्टी को धोखा दे रहे हैं. आप मोदी जी की ओर से बनाए गए डर के माहौल में भाग रहे हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे ख़ुद फ़ैसला लेते थे और हर चीज़ का हिस्सा होते थे, ऐसे में ये कहना कि पार्टी अच्छी नहीं चल रही है, सही नहीं है. उन्होंने कहा- वे आरएसएस के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई का हिस्सा नहीं हैं. ये उनका नुक़सान है. मैं दुखी हूँ. उन्हें अपने फ़ैसले पर फिर से विचार करना चाहिए. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news