राष्ट्रीय

ट्विन टावर : विस्फोट से पहले अंतिम तैयारियों में जुटे हैं एडिफिस के इंजीनियर, कर्मचारी
28-Aug-2022 11:25 AM
ट्विन टावर : विस्फोट से पहले अंतिम तैयारियों में जुटे हैं एडिफिस के इंजीनियर, कर्मचारी

नोएडा, 28 अगस्त (आईएएनएस)| एडिफिस के इंजीनियर ट्विन टावर गिराने की पूरी प्रक्रिया को एक बार फिर से फिर से जांच कर लेना चाहते हैं, इसीलिए कंपनी के इंजीनियर सुबह-सुबह ही ट्विन टावर के सबसे ऊपर छत पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। एडिफिस कंपनी के लोग यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जब बारूदों में विस्फोट हो तो किसी तरीके की कोई तकनीकी खामी ना आए, इसीलिए सुबह से ही एडिफिस कंपनी के इंजीनियर और वर्कर एक-एक पॉइंट को चेक कर रहे हैं।


कंपनी ने ट्विन टावर के बेसमेंट के बगल में पुराने टायर और लोहे के कंटेनर रखकर गिरने वाले मलबे को रोकने के लिए एक दीवार बनाई है। यह दीवार ट्विन टावर के चारों तरफ बनाई गई है।

एडिफिस कंपनी के कर्मचारी और इंजीनियर पिछले 8 महीनों से ट्विन टावर में डेरा डाले हुए हैं। एडिफिस कंपनी के लिए भी यह शनिवार बड़ा दिन है, क्योंकि ट्विन टावर के आसपास बनी सोसाइटी को पूरी तरह सुरक्षित रखते हुए इस टावर को गिराना सबसे बड़ी चुनौती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news