राष्ट्रीय

​सीडब्ल्यूसी आज करेगी कांग्रेस चुनाव कार्यक्रम पर फैसला
28-Aug-2022 12:27 PM
​सीडब्ल्यूसी आज करेगी कांग्रेस चुनाव कार्यक्रम पर फैसला

नई दिल्ली, 28 अगस्त | कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम तय करने के लिए रविवार को अपनी कार्यसमिति की बैठक बुलाई है। यह बैठक गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद होगी, जिन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया मजाक थी और प्रॉक्सी को बढ़ावा दिया जा रहा था।


पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने अपने ट्वीट में कहा, "सीडब्ल्यूसी की एक आभासी बैठक 28 अगस्त, 2022 को दोपहर 3:30 बजे, कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों की अनुसूची को मंजूरी देने के लिए आयोजित की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सीडब्ल्यूसी की बैठक की अध्यक्षता करेंगी।"

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शीर्ष विकल्प के रूप में उभरे हैं। सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी ने उनसे मेडिकल जांच और इलाज के लिए विदेश जाने से पहले एक बैठक के दौरान चुनाव लड़ने का अनुरोध किया था।

सूत्रों ने पुष्टि की है कि कांग्रेस शीर्ष पद के लिए गांधी परिवार से अलग चेहरा देख रही है। गहलोत ने खुद कहा है कि मीडिया में ये बातें सामने आ रही थीं और उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

कांग्रेस का केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण अगले कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के लिए पार्टी की कार्य समिति से मंजूरी का इंतजार कर रहा है क्योंकि राहुल गांधी के इनकार के बाद भी सबसे पुरानी पार्टी शीर्ष पद के लिए आम सहमति के उम्मीदवार की तलाश में है। (आईएएनएस)| 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news