राष्ट्रीय

जॉर्डन में लू की लहर से बढ़ा बीमारियों का खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की चेतावनी
29-Aug-2022 11:49 AM
जॉर्डन में लू की लहर से बढ़ा बीमारियों का खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की चेतावनी

अम्मान, 29 अगस्त | जॉर्डन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने उच्च तापमान को लेकर चेतावनी दी है। देश में कम से कम दो दिनों तक शुष्क गर्मी जारी रहेगी। लोगों को धूप से बचने की सलाह दी गई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रविवार को एक बयान में मंत्रालय के हवाले से कहा कि बुजुर्गो, बच्चों और मरीजों को भीषण गर्मी से होने वाले नुकसान से विशेष रूप से सावधान रहना चाहिए।


इस बीच, जॉर्डन मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चल रही हीटवेव औसत से 7 से 8 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान बढ़ा रही है, जिसके बुधवार से पहले कम होने का अनुमान नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी अम्मान में अधिकतम तापमान 40 डिग्री, जबकि जॉर्डन घाटी क्षेत्र में अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहने का अनुमान है।

ऊर्जा और खनिज संसाधन मंत्रालय ने कहा कि इस बीच, जॉर्डन में बिजली की मांग बढ़ती जा रही है।

यह नोट किया गया कि शनिवार को बिजली का भार 3,580 मेगावाट पर पहुंच गया, जो मौजूदा गर्मी के दौरान 3,400 मेगावाट के पिछले लोड रिकॉर्ड को ज्यादा है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news