ताजा खबर

रमदहा जलप्रपात से निकाले गए 6 शव
29-Aug-2022 1:38 PM
रमदहा जलप्रपात से निकाले गए 6 शव

  एमपी से पिकनिक मनाने आए 7 डूबे थे, एक को बचाया था  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रंजीत सिंह
मनेन्द्रगढ़, 29 अगस्त ।
रमदहा जलप्रपात से सोमवार की सुबह कड़ी मशक्कत के बाद जलप्रपात से 3 और शव निकाले गए, जबकि 3 शव रविवार की देर शाम तक बरामद कर लिए गए थे। इस हादसे में 6 लोगों की असमय जान जाने से छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए शोक-संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया है।

ज्ञात हो कि रविवार को मध्यप्रदेश के सिंगरौली के नवानगर निगाही से 2 गाड़ी में ठाकुर परिवार के 15 लोग छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित भरतपुर विकासखंड में स्थित रमदहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने आए थे। नहाने के लिए 7 लोग पानी में उतरे थे। इसी दौरान सभी गहरे पानी में एक-एक कर डूबते चले गए। 


 

जानकारी मिलने पर घटना स्थल में काफी संख्या में लोग जुट गए। स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम की मदद से आनन-फानन में डूबे लोगों की तलाश शुरू की गई। शाम तक 3 शव रत्नेश सिंह पिता योगेंद्र सिंह (26 वर्ष) जयंत कॉलोनी, विंध्यनगर सिंगरौली, हिमांशु सिंह पिता कमलेश सिंह (18 वर्ष), निगाही, थाना नवानगर, सिंगरौली एवं  ऋषभ सिंह पिता अनिल सिंह (24 वर्ष), निवासी माजन मोड़, थाना नवानगर, सिंगरौली के शव बरामद कर लिए गए थे वहीं सुरेखा सिंह पति ऋषभ सिंह (22 वर्ष) निवासी माजन मोड़ थाना नवानगर, सिंगरौली को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था और 3 की तलाश जारी थी। 

 

देर रात तक पानी में डूबे लोगों की तलाश की जाती रही कोई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने पर रात्रि में बचाव कार्य में आ रही परेशानी को देखते हुए रेस्क्यू रोक दिया गया। 

दूसरे दिन सोमवार की सुबह एक बार फिर बचाव अभियान चलाया गया। सुबह 9 से 11 बजे के बीच 3 और शव श्वेता सिंह पिता कमलेश सिंह (22 वर्ष), श्रद्धा सिंह पिता कमलेश सिंह (14 वर्ष), निगाही थाना नवानगर, सिंगरौली एवं अभय सिंह पिता योगेंद्र सिंह (22 वर्ष) जयंत कॉलोनी थाना विंध्यनगर सिंगरौली के शव जलप्रपात से एक-एक कर निकाले गए। सभी 6 शवों का शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में पोस्टमार्टम करा शवों को उनके गृहग्राम रवाना किया गया।

देर रात तक प्रशासनिक अमले के साथ घटना स्थल पर डटे रहे विधायक

हादसे की जानकारी जैसे ही राजधानी तक पहुंची, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमदहा जलप्रपात में हुए हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कोरिया कलेक्टर को रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए, वहीं क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो से भी जानकारी ली। 

मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन के उपरांत विधायक कमरो रात में ही घटना स्थल रमदहा जलप्रपात पहुंचे। वे देर रात प्रशासनिक अमले और रेस्क्यू टीम के साथ वहां जमे रहे। उन्होंने प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराई साथ ही रात में किए जा रहे रेस्क्यू अभियान में बचाव दल की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए। यहां तक की रात में ही पानी में जाल भी लगवाया गया। 

इस दौरान कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा, भरतपुर एसडीएम मूलचंद चौपड़ा, कोटाडोल तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव, कोटाडोल थाना प्रभारी सुबल सिंह सहित कोरिया और सिंगरौली जिले की पुलिस टीम और प्रशासनिक अमला जब तक सभी शव बाहर नहीं निकाल लिए गए घटना स्थल पर जमा रहा।

विधायक कमरो ने व्यक्त की शोक-संवेदना

हृदयविदारक घटना पर सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्माओं की शांति के लिए ईश्वर प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि रमदहा जलप्रपात में सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई अनहोनी न होने पाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news