ताजा खबर

ममता बनर्जी ने कहा- मैं बीजेपी को चुनौती देती हूँ कि मुझे गिरफ़्तार करके दिखाए
29-Aug-2022 3:52 PM
ममता बनर्जी ने कहा- मैं बीजेपी को चुनौती देती हूँ कि मुझे गिरफ़्तार करके दिखाए

पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि वे उन्हें गिरफ़्तार करके दिखाएँ.

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो केंद्रीय एजेंसियों और काले धन का इस्तेमाल राज्य सरकारों को गिराने के लिए कर रही है.

ममता बनर्जी सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी इस समय पश्चिम बंगाल के स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) घोटाले में जेल में हैं. हालाँकि उनकी गिरफ़्तारी के बाद ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से पार्टी के पदों से हटा दिया था.

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए कि उनके पास चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए कहाँ से पैसा आता है. विपक्षी पार्टियाँ बीजेपी पर कई राज्य सरकारों को गिराने का आरोप लगाती रही हैं.

अपनी आबकारी नीति को लेकर सीबीआई जाँच का सामना कर रहे मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने भी ये आरोप लगाया है.

केजरीवाल ने तो विधानसभा में कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में सरकारें गिराई. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि झारखंड में भी वे सरकार गिराने जा रहे हैं.

ममता बनर्जी ने रैली ने दौरान बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में 11 दोषियों की रिहाई का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा- बीजेपी के नेता बेटी बचाओ की बात करते हैं, लेकिन उसकी सरकार बिलकिस बानो केस में शामिल लोगों को रिहा कर देती है.

15 अगस्त को गुजरात सरकार ने अपनी माफ़ी योजना के तहत बिलकिस बानो गैंगरेप केस में दोषी ठहराए गए 11 लोगों को रिहा कर दिया था. बीजेपी सरकार के इस फ़ैसले को लेकर विपक्ष ने आक्रामक रुख़ अपनाया हुआ है.

अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में गुजरात सरकार और केंद्र से जवाब मांगा है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news