ताजा खबर

बीजेपी ने अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर लगाया शिक्षा घोटाले का आरोप
29-Aug-2022 3:54 PM
बीजेपी ने अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर लगाया शिक्षा घोटाले का आरोप

केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति को लेकर चल रही जाँच के बीच बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है.

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार को दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में 500 नए स्कूल बनवाने का वादा किया था. लेकिन अब कहा जाता है कि पहले से मौजूद स्कूल में ही नए कमरे बनाए जाएँगे, स्कूल नहीं खुलवाएँगे.

बीजेपी प्रवक्ता ने तंज़ कसते हुए कहा, "'आप' का तो लगता है बस यही एक सपना, न्यूयॉर्क टाइम्स का नाम जपना, जनता का माल अपना. ये हैं अरविंद केजरीवाल जी."

वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि सीवीसी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के स्कूलों में कमरे बनाने के लिए 989 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे. 860 करोड़ रुपए का टेंडर अमाउंट किया गया और दिल्ली सरकार ने 1315 करोड़ रुपए ख़र्च कर दिए.

उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल ने स्कूलों में बनाए गए टॉयलेट भी कमरों में गिनकर पेमेंट करवाई. दिल्ली सरकार ने कहा कि 6133 टॉयलेट बनवाए, लेकिन जाँच के बाद उनकी संख्या सिर्फ़ 4027 निकली. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news