राष्ट्रीय

कोहली ने ऑटोग्राफ्ड जर्सी पाकिस्तान के हारिस राउफ को दी, वीडियो वायरल
30-Aug-2022 1:16 PM
कोहली ने ऑटोग्राफ्ड जर्सी पाकिस्तान के हारिस राउफ को दी, वीडियो वायरल

दुबई, 30 अगस्त | भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को एक ऑटोग्राफ्ड जर्सी देने की पहल को प्रशंसकों ने सराहा है और इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। एशिया कप में भारत की अपने उद्घाटन मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद विराट ने यह जर्सी राउफ को भेंट की। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जैसे ही इस घटना का वीडियो पोस्ट किया, यह तुरंत ही वायरल हो गया।

विराट को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत की पाकिस्तान पर पांच विकेट की जीत के बाद 28 वर्षीय तेज गेंदबाज से बातचीत करते देखा गया जिसके बाद विराट ने जर्सी पर हस्ताक्षर किये और इसे तेज गेंदबाज को गिफ्ट किया।

बीसीसीआई ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और ट्वीट किया , "मैच बेशक समाप्त हो गया लेकिन इस तरह के मौके चमकते रहेंगे। विराट की तरफ से दिल को छू देने वाली घटना जब उन्होंने पाकिस्तान के हारिस राउफ को हस्ताक्षरित जर्सी सौंपी।"

हजारों फैंस ने ट्विटर का सहारा लेते हुए विराट की इस पहल की तारीफ की। एक फैन ने लिखा 'सम्पूर्ण पल' जबकि एक अन्य ने लिखा "वो चीजें जिन्हें हम प्यार करते है।"

एक अन्य फैन ने लिखा "यही कारण है कि वह किंग है, महान क्रिकेटर है और एक महान इंसान है।"

कोहली ने पाकिस्तान के 147 के स्कोर का पीछा करते हुए 35 रन बनाये और भारत ने दो गेंद शेष रहते जीत हासिल की।

राउफ का मैच पर कोई प्रभाव नहीं रहा। उन्होंने पाकिस्तान की पारी में नाबाद 13 रन बनाये और अपने चार ओवर में 35 रन लुटाकर कोई विकेट नहीं ले पाए। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news