राष्ट्रीय

मूसेवाला हत्याकांड : केन्या, अजरबैजान से हिरासत में लिए गए संदिग्ध
02-Sep-2022 12:07 PM
मूसेवाला हत्याकांड : केन्या, अजरबैजान से हिरासत में लिए गए संदिग्ध

नई दिल्ली, 2 सितम्बर | पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव में 29 मई को हमलावरों के एक समूह ने पंजाबी गायक मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गायक की सनसनीखेज हत्या के मामले में केन्या और अजरबैजान से एक-एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।


केन्या और अजरबैजान ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की सनसनीखेज हत्या के मामले में एक-एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और भारत इस मामले में दोनों देशों के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।

पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव में 29 मई को हमलावरों के एक समूह ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा, "अजरबैजान और केन्या में एक-एक संदिग्ध को वहां के स्थानीय अधिकारियों ने हिरासत में लिया है और हम दोनों देशों के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं।"

वह अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में नजरबंदी पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

मूसेवाला को पंजाब पुलिस द्वारा उसकी सुरक्षा वापस लेने के कुछ दिनों बाद मार दिया गया था।

गायक ने पिछले साल कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ा था और आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार से हार गए थे। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news