राष्ट्रीय

यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में 4 की मौत, 14 घायल
03-Sep-2022 12:41 PM
यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में 4 की मौत, 14 घायल

(IANS Infographics)

बाराबंकी, 3 सितंबर | उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 14 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक पूणेंदु सिंह ने बताया कि बाराबंकी में बहराइच हाईवे पर शनिवार को हाईवे पर खड़ी डबल डेकर बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। चार की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से लखनऊ केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। बाकी 10 यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों का पोस्टमार्टम हो रहा है, बाकी यात्रियों को दूसरी बस से घर वापस भेजा जा रहा है।


पुलिस के मुताबिक, शनिवार को एक डबल डेकर बस रुपईडीहा से गोवा जा रही थी। बस जब महंगूपुर गांव के पास पहुंची तो उसका टायर पंचर हो गया। बस चालक ने हाईवे के किनारे बस रोककर स्टेपनी बदलने लगा। इसी दौरान पीछे से आए तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

बस में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे पर हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में घायल 18 यात्रियों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने चार यात्रियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। अन्य यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news