राष्ट्रीय

तमिलनाडु विद्युत नियामक आयोग बिजली शुल्क संशोधन पर जल्द ही आदेश जारी करेगा
03-Sep-2022 1:10 PM
तमिलनाडु विद्युत नियामक आयोग बिजली शुल्क संशोधन पर जल्द ही आदेश जारी करेगा

 चेन्नई, 3 सितंबर | तमिलनाडु विद्युत नियामक आयोग (टीएनईआरसी) जल्द ही तमिलनाडु बिजली उपयोगिता, तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (टैंगेडको) द्वारा प्रस्तावित बिजली दरों में वृद्धि के आदेश जारी करेगा। कुल 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के घाटे से जूझ रहे टैंगेडको ने घरेलू उपभोक्ताओं सहित राज्य में बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है। इसका एमएसएमई उद्योगों सहित सभी कोनों से विरोध हुआ, जिन्होंने सरकार से अपील की कि कोविड-19 लॉकडाउन के तुरंत बाद बिजली शुल्क बढ़ाने से उद्योग बंद हो जाएगा।


टीएनईआरसी ने आम सुनवाई के माध्यम से जनता की याचिकाओं को सुना है और अंतिम आदेश पारित होने से पहले सभी पहलुओं पर विचार करेगा।

बिजली उपयोगिता वाले अधिकारियों के अनुसार, टैंगेडको 42 मेगावाट (मेगावाट) की उत्पादन क्षमता वाली पवन चक्कियां स्थापित करेगा। सरकार के हरित आवरण कार्यक्रम के तहत राज्य में 63 मेगावाट के सौर पैनल भी लगाए जा रहे हैं। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news