राष्ट्रीय

स्मृति ईरानी ने शिक्षक दिवस पर कैट नॉलेज मिशन लॉन्च किया
05-Sep-2022 3:58 PM
स्मृति ईरानी ने शिक्षक दिवस पर कैट नॉलेज मिशन लॉन्च किया

नई दिल्ली, 5 सितम्बर | केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को यहां अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) के ज्ञान मिशन के राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की। ईरानी ने कहा, "देश के तेजी से बदलते कारोबारी परि²श्य और वैश्विक स्तर पर, देश भर के व्यापारियों को डिजिटल प्रौद्योगिकी और आधुनिक व्यापार उपकरणों को अपनाने के साथ अपने मौजूदा व्यापार मॉडल को आधुनिक बनाने की बहुत आवश्यकता है।"

 


इस अभियान के माध्यम से कैट युवाओं और महिलाओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करने वाले व्यापारियों को उद्यमी बनने और अपने मौजूदा या प्रस्तावित व्यवसाय में हाई-टेक, आधुनिक और डिजिटल तकनीक को अपनाने के लिए शिक्षित और प्रेरित करेगा। यह अभियान पूरे देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन वर्कशॉप, सेमिनार और वर्कशॉप के जरिए चलाया जाएगा।

स्मृति ईरानी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान से देश के व्यापारी वर्ग को जोड़ने से देश के व्यापार और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और व्यापारियों का उपभोक्ताओं से आपसी तालमेल बनेगा।

उन्होंने कहा कि युवा और महिला उद्यमी बनाने का कैट का दृष्टिकोण बहुत ही सराहनीय है क्योंकि युवा देश का भविष्य हैं और महिलाओं से बेहतर प्रबंधन गुरु कोई नहीं हो सकता है और यह पहल देश के व्यापार और अर्थव्यवस्था दोनों को मजबूत करेगी। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय व्यापारियों को सबसे नवोन्मेषी माना जाता है और व्यापार को आधुनिक स्वरूप में बदलने से न केवल व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा बल्कि व्यापार करना भी आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कैट द्वारा सोमवार से शुरू किया गया ज्ञान मिशन अभियान, जो शिक्षक दिवस है, समय की मांग है, जिसके माध्यम से व्यापारियों को यह ज्ञान दिया जा सकता है कि उन्हें अपने व्यवसाय के ढांचे को बदलने की आवश्यकता क्यों है।

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने इस मिशन के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियां और बड़ी कॉरपोरेट कंपनियां अपने नापाक मंसूबों में एक सुविचारित योजना के तहत भारत के खुदरा व्यापार को नियंत्रित और एकाधिकार करने की कोशिश कर रही हैं। जिसने देश के व्यापारिक समुदाय को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस अस्वस्थ संघ प्रतियोगिता से देश के खुदरा व्यापार को बचाने के लिए युवाओं और महिलाओं को केंद्र में रखते हुए यह ज्ञान मिशन शुरू किया गया है।

कार्यक्रम में मौजूदा कारोबारी माहौल के लिए व्यापारियों को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए कई प्रशिक्षण मॉड्यूल शामिल हैं।

कैट ने निरंतर आधार पर प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार करने के लिए एक शैक्षिक प्रौद्योगिकी कंपनी ग्रेपूस एडुटेक के साथ करार किया है। खुदरा विशेषज्ञ और अनुभवी प्रमुख व्यापारिक लीडर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों कार्यक्रमों में ज्ञान मिशन के संकाय होंगे। इस अभियान के माध्यम से सरकार द्वारा व्यवसाय से संबंधित विषयों और कानूनों आदि पर उठाए गए कदमों, अधिसूचनाओं आदि को लगातार अपडेट किया जाएगा।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने बताया कि इस तरह का पहला अभियान कैट द्वारा 2012 में कैट रिटेल स्कूलों की अपनी श्रृंखला के माध्यम से शुरू किया गया था और वर्ष 2017 तक पांच वर्षों में, कैट ने देश भर में स्थानीय व्यापार संघों की मदद से 50,000 से अधिक ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

ज्ञान मिशन का उद्देश्य पूरे देश में 40,000 से अधिक व्यापार संघों को शामिल करना है, जिसके माध्यम से व्यापारियों को उन्नयन और आधुनिकीकरण का ज्ञान दिया जाएगा। कैट ने दिसंबर, 2022 तक सभी राज्यों में ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से 5,000 कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान को सभी राज्यों में सुचारू रूप से चलाने के लिए कैट प्रत्येक राज्य में ट्रेन द ट्रेनर कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसके माध्यम से प्रत्येक राज्य के कोने-कोने में यह अभियान तेजी से चलाया जाएगा। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news