राष्ट्रीय

गोवा सरकार, आईआईटी स्थायी परिसर के लिए समझौते पर करेंगी हस्ताक्षर
05-Sep-2022 4:12 PM
गोवा सरकार, आईआईटी स्थायी परिसर के लिए समझौते पर करेंगी हस्ताक्षर

 पणजी, 5 सितंबर | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गोवा का स्थायी परिसर संगुम में बनेगा, इसके लिए कुछ प्रक्रियाओं के बाद एक समझौता किया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को दी है। सावंत ने कहा है, "मुख्यमंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल के पिछले चार वर्षों से, हम विभिन्न स्थानों पर एक आईआईटी परियोजना के लिए प्रयास कर रहे हैं। एक बात निश्चित है कि हमने संगुम में जगह की पहचान की और जिस तरह से स्थानीय विधायक सुभाष फाल देसाई ने पहल की और सकारात्मकता दिखाई, आईआईटी परियोजना यहां आएगी।"


सावंत के मुताबिक परियोजना के लिए 7 लाख वर्ग मीटर जमीन का सीमांकन किया जा रहा है, जो सरकारी जमीन है और इसलिए इसे आईआईटी को सौंपने में कोई बाधा नहीं होगी।

उन्होंने आगे कहा, "तकनीकी रूप से आईआईटी और सरकार को एक समझौते पर हस्ताक्षर करना होगा। इस प्रक्रिया के लिए (काम) में देरी हो सकती है। लेकिन हमने आईआईटी टीम को सूचित किया है, एक बार जब वे यहां आएंगे और क्षेत्र देखेंगे, तब ही समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। लेकिन सरकार इस परियोजना के लिए तैयार है और उन्हें जमीन दी जाएगी।"

उन्होंने कहा कि, आईआईटी परियोजना से सांगुम निर्वाचन क्षेत्र को मदद मिलेगी, यहां विकास होगा।

उन्होंने कहा, "लोगों को अभी इसके बारे में पता नहीं है, लेकिन एक बार परियोजना की स्थापना के बाद एक शैक्षिक वातावरण बनाया जाएगा। स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा। इस क्षेत्र में 5000 से अधिक कर्मचारी और छात्र रहेंगे। इससे अर्थव्यवस्था में मदद मिलेगी।"

उन्होंने कहा कि जब ऐसी परियोजनाएं चालू होती हैं तो 'सी' और 'डी' श्रेणी की नौकरियां भी स्थानीय लोगों को दी जाती हैं।

इससे पहले, आईआईटी गोवा के तीसरे दीक्षांत समारोह के दौरान, सावंत ने कहा था कि सरकार शीघ्र ही स्थायी परिसर देगी।

सावंत ने कहा था, "मुझे पता है कि यह आईआईटी कैंपस का एक लंबा मुद्दा है। आप सभी जानते हैं कि यह हमेशा अखबार में प्रकाशित हो रहा है, हमने कानाकोना, संगुम, सत्तारी में जगह दी है। हर बार कोई समस्या आती है, इस बार मैं आपसे कुछ भी वादा नहीं कर रहा हूं लेकिन मैं आपको एक बात निश्चित रूप से बता रहा हूं, हम आपको कम समय में स्थायी परिसर दे रहे हैं।" (आईएएनएस)|

जुलाई 2016 में शुरू हुआ, आईआईटी गोवा परिसर अस्थायी रूप से पोंडा में गोवा इंजीनियरिंग कॉलेज (जीईसी) में स्थित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news