राष्ट्रीय

सचिन पायलट का जन्मदिन मनाने के लिए जयपुर में जुट रही हजारों की भीड़
06-Sep-2022 12:12 PM
सचिन पायलट का जन्मदिन मनाने के लिए जयपुर में जुट रही हजारों की भीड़

अर्चना शर्मा 

जयपुर, 6 सितंबर | राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन से एक दिन पहले मंगलवार को उनके सिविल लाइंस स्थित बंगले पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है।


पायलट को जन्मदिन की बधाई देने वाले पोस्टर, बैनर और होडिर्ंग्स से पूरा इलाका सजा हुआ है।

पार्टी कार्यकर्ता और पायलट के समर्थक भी बूंदी, टोंक, कोटा, दौसा, भरतपुर आदि क्षेत्रों से अपने नेता को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।

बुधवार (7 सितंबर) को पायलट का जन्मदिन है। लेकिन वह अपना जन्मदिन अपने समर्थकों या परिवार के साथ नहीं मना पाएंगे, क्योंकि वह राहुल गांधी के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने कन्याकुमारी जा रहे हैं। उनके जन्मदिन की सभा मंगलवार को निर्धारित की गई थी, जहां उन्हें अपने हजारों समर्थकों से मिलना था।

मंगलवार और बुधवार को राज्य भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें रक्तदान शिविर भी शामिल है।

इस बीच सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कौन कौन लोग उन्हें जन्म दिन की बधाई देने के लिए जाएंगे। यह ऐसे समय में है जब कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही है। पायलट समथर्ि्त नेता और विधायक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठा रहे हैं।

सचिन पायलट के समर्थकों- विधायक वेद प्रकाश सोलंकी और एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने पायलट को सीएम बनाने की मांग खुलकर उठाई है। अन्य समर्थक विधायक भी चुपचाप इस मांग का समर्थन कर रहे हैं।

सचिन पायलट लंबे समय से अहम भूमिका दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं। पायलट ने पिछले 25 महीनों से कोई पद नहीं संभाला है। सचिन पायलट की अगली भूमिका पर जल्द ही फैसला होने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि इस मामले पर आलाकमान के स्तर पर चर्चा हो चुकी है। इस घटनाक्रम को लेकर कुछ संकेत भी मिले हैं।

पायलट ने हाल ही में एक सभा में अपने समर्थकों से साथ चलने और प्रत्येक सदस्य का सम्मान करने को कहा। उनके इस बयान को एक बड़ा इशारा माना जा रहा है। (आईएएनएस)| 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news