राष्ट्रीय

मेरे ट्विटर अकाउंट पर 90 फीसदी कमेंट बॉट हैं : एलन मस्क
06-Sep-2022 12:15 PM
मेरे ट्विटर अकाउंट पर 90 फीसदी कमेंट बॉट हैं : एलन मस्क

(photo:IANS/Twitter)

नई दिल्ली, 6 सितंबर | टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने मंगलवार को फिर से ट्विटर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके ट्वीट पर 90 प्रतिशत टिप्पणियां वास्तव में बॉट या स्पैम जवाब हैं। एलन मस्क ने प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंज बिनेंस के संस्थापक और सीईओ चांगपेंग झाओ के फर्जी ट्विटर अकाउंट के जवाबों के स्क्रीनशॉट साझा किए और ट्वीट में कहा, "और मेरी 90 फीसदी टिप्पणियां बॉट हैं।"


एक अनुयायी ने मस्क से पूछा, "क्या आपको लगता है कि जितने लाइक मिलते हैं, उनमें बॉट्स बनाम इंसानों का अनुपात 90 प्रतिशत है?"

इस महीने की शुरुआत में पराग अग्रवाल के नेतृत्व वाले मंच के बाद एक शीर्ष साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने दावा किया कि 10 में से आठ ट्विटर खाते फर्जी हैं।

साइबर सिक्योरिटी कंपनी एफ5 में ग्लोबल हेड ऑफ इंटेलिजेंस डैन वुड्स ने द ऑस्ट्रेलियन को बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक ट्विटर अकाउंट शायद बॉट हैं - यह एक बड़ा दावा है, क्योंकि ट्विटर का कहना है कि उसके केवल 5 प्रतिशत उपयोगकर्ता बॉट या स्पैम हैं।

मस्क ने समाचार को टैग करने के साथ ट्वीट किया, "निश्चित रूप से 5 प्रतिशत से अधिक स्पैम या बॉट लगते हैं।"

मस्क ने 44 अरब के ट्विटर अधिग्रहण सौदे को समाप्त कर दिया है और मामला अब एक अमेरिकी अदालत में है।

मस्क-ट्विटर मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।

पूर्व सीआईए और एफबीआई साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ वुड्स के अनुसार, मस्क और ट्विटर दोनों ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर बॉट समस्या को कम करके आंका है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news