राष्ट्रीय

शेख हसीना बोलीं- बांग्लादेश स्वाधीनता संग्राम में भारत के योगदान को हमेशा याद रखेगा
06-Sep-2022 12:35 PM
शेख हसीना बोलीं- बांग्लादेश स्वाधीनता संग्राम में भारत के योगदान को हमेशा याद रखेगा

नई दिल्ली, 6 सितंबर। भारत के चार दिवसीय दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि दोस्ती से किसी भी समस्या का हल निकाला जा सकता है.

राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को शेख हसीना का औपचारिक स्वागत किया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी आगवानी की.

राष्ट्रपति भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान शेख हसीना ने कहा, "हमारा सबसे बड़ा मकसद अर्थव्यवस्था को विकसित करना और हमारे लोगों की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करना है. दोस्ती से आप कोई भी समस्या हल कर सकते हैं. इसलिए, हम हमेशा यही करते हैं."

उन्होंने कहा, "भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है. मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा रखती हूं. हमारा देश जब आज़ाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया,उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं."

शेख हसीना सोमवार दोपहर दिल्ली पहुँची हैं और आज वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी.
इससे पहले सोमवार शाम विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शेख हसीना से मुलाक़ात की. अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी भी सोमवार शाम शेख हसीना से मिले. शेख हसीना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलेंगी.

शेख हसीना सोमवार को निज़ामुद्दीन दरगाह भी गई थीं और अब गुरुवार को वो राजस्थान में अजमेर शरीफ़ दरगाह भी जाएंगी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news