राष्ट्रीय

भारत में 5,379 नए कोविड मामले, 27 मौतें
07-Sep-2022 12:04 PM
भारत में 5,379 नए कोविड मामले, 27 मौतें

(Photo: Qamar Sibtain/IANS)

 नई दिल्ली, 7 सितम्बर | भारत में पिछले 24 घंटों में 5,379 नए कोविड मामले दर्ज किए गए जो पिछले दिन की संख्या 4,417 से थोड़ी ज्यादा है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को दी। इसी अवधि में, देश में 27 और कोविड से संबंधित मौतें दर्ज की गईं जिससे मरने वालों की संख्या 5,28,057 हो गई।

 


इस बीच, सक्रिय केसलोड घटकर 50,594 हो गया, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.11 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 7,094 मरीजों के ठीक होने के बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,38,93,590 हो गई।

इस बीच, भारत की दैनिक पॉजिटिविटी दर मामूली रूप से बढ़कर 1.67 प्रतिशत हो गई, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर भी वर्तमान में 2.00 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 3,21,917 परीक्षण किए गए।

बुधवार सुबह तक, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 213.91 करोड़ से अधिक हो गया।

इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 4.05 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news