ताजा खबर

तेलंगाना: शोरूम में लगी आग में छह की मौत, मोदी ने किया दो लाख मुआवज़े का एलान
13-Sep-2022 12:23 PM
तेलंगाना: शोरूम में लगी आग में छह की मौत, मोदी ने किया दो लाख मुआवज़े का एलान

तेलंगाना, 13 सितंबर। तेलंगाना के सिकंदराबाद के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में लगी आग में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है. पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मुआवज़े का एलान किया है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार आग होटल की ग्राउंड फ़्लोर पर मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में लगी थी.

हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद से एएनआई को बताया है कि आग के बाद निकलने वाले धुएं से होटल की पहली और दूसरी मंज़िल पर रहने वालों के लिए मुसीबत बनी है.

सीवी आनंद ने कहा, "कुछ लोगों ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी. उन्हें स्थानीय लोगों ने बचाया. इन लोगों को अस्पताल पहुँचाया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. हमेंलगता है कि शॉर्ट सर्किट या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी ज़्यादा चार्ज होने की वजह भी आग लगने की आशंका है. घटना के वक़्त होटल में 23 लोग थे. इनमें से अधिकतर कारोबारी हैं. मरने वाले छह लोगों में से एक महिला है. जान बचाने के लिए कुछ लोगों ने होटल से छलांग लगा दी.’

उन्होंने बताया कि हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं.
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. एक ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा, सिकंदराबाद में आग के कारण हुई मौतों से दुखी हूँ. में परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. घायलों के जल्द रिकवर करने की कामना करता हूँ. मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहतकोष से दो लाख रुपए दिए जाएंगे. घायलों को भी 50 हज़ार दिए जाएंगे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news