ताजा खबर

गहलोत सरकार के मंत्री का सचिन पायलट पर तंज - 'मुझ पर जूता फिंकवाकर CM बनें तो जल्दी बन जाएं'
13-Sep-2022 12:35 PM
गहलोत सरकार के मंत्री का सचिन पायलट पर तंज - 'मुझ पर जूता फिंकवाकर CM बनें तो जल्दी बन जाएं'

@AshokChandnaINC

-मोहर सिंह मीणा

राजस्थान में अजमेर ज़िले के पुष्कर मेला स्टेडियम में सोमवार को अशोक गहलोत सरकार के मंत्रियों को मोस्ट बैकवर्ड क्लास (एमबीसी) वर्ग के लोगों का ख़ासा विरोध झेलना पड़ा है. खेल मंत्री अशोक चांदना के मंच से भाषण देने के दौरान लोगों ने उनका विरोध किया.

लोगों ने मंच की ओर जूते-चप्पल उछाले और सचिन पायलट के समर्थन में नारेबाजी की. मंत्री चांदना ने लोगों का विरोध देखते हुए मंच से कहा, "मैंने बहुत देखे हैं तुम्हारे जैसे", जिसके बाद लोगों ने विरोध और तेज़ किया.

इस घटना के बाद सोमवार रात खेल मंत्री अशोक चांदना ने सचिन पायलट को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसके बाद से विवाद और बढ़ गया है.

मंत्री चांदना ने ट्वीट किया, 'मुझ पर जूता फिंकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बनें तो जल्दी से बन जाएं क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है.'

'जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूँ.'

पुष्कर के मेला स्टेडियम में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियों के विसर्जन कार्यकम से पहले एक सभा हो रही थी. इस सभा में एमबीसी वर्ग में शामिल गुर्जर, रेबारी, बंजारा, गाड़िया लुहार, देवासी, राइका, गड़रिया, गाडरी, गायरी समाज के लोग मौजूद थे.

सभा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, उप नेता प्रतिपक्ष, राज्य सरकार में मंत्री अशोक चांदना, शकुंतला रावत, सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत समेत कई नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस सरकार के मंत्री अशोक चांदना को लोगों का विरोध झेलना पड़ा.

पुलिस-प्रशासन ने खेल मंत्री अशोक चांदना, देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम स्थल से निकाला. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news