ताजा खबर

ब्लू ऑरिजिन के रॉकेट में उड़ान भरते ही आग लगी
13-Sep-2022 12:47 PM
ब्लू ऑरिजिन के रॉकेट में उड़ान भरते ही आग लगी

आठ बार अंतरिक्ष में जा चुका ब्लू ऑरिजिन कंपनी का रॉकेट न्यू शेपहर्ड सोमवार को उड़ान भरते ही आग की लपटों में घिर गया. उसमें कोई इंसान सवार नहीं था.

(dw.com)

दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति और एमेजॉन के मालिक उद्योगपति जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजिन का एक रॉकेट उड़ान भरने के साथ ही आग की लपटों में घिरकर भस्म हो गया. सोमवार को इस रॉकेट ने उड़ान भरी लेकिन उड़ान के कुछ ही देर बाद उसमें आग लग गई.

इस रॉकेट में कोई व्यक्ति नहीं था और सिर्फ सामान भेजा जा रहा था. आग लगते ही रॉकेट ने सामान से भरे कैपस्यूल को अपने से अलग कर दिया और टेक्सस के रेगिस्तान में जाकर गिर गया. इस उड़ान का वीडिया प्रसारण हो रहा था और सोशल मीडिया पर पूरी घटना के वीडियो मौजूद हैं.

23वां मिशन था
रॉकेट ने सोमवार सुबह ब्लू ऑरिजिन की वेस्ट टेक्सस लॉन्च साइट से उड़ान भरी थी. यह कंपनी का 23वां न्यू शेपहर्ड मिशन था जिसमें नासा द्वारा प्रायोजित प्रयोगों के लिए सामान भेजा गया था. ये चीजें कुछ मिनटों के लिए ही माइक्रोग्रैविटी में तैरती रहनी थीं.

लेकिन उड़ान भरने के मुश्किल से एक मिनट बाद, जमीन से लगभग आठ किलोमीटर की ऊंचाई पर न्यू शेपहर्ड के बूस्टर इंजन से लपटें निकलने लगीं. इसके साथ ही सामान से भरा कैपस्युल रॉकेट से अलग हो गया और उसका पैराशूट खुल गया, जिसने उसे सुरक्षित जमीन पर उतार दिया. लेकिन तब तक रॉकेट भस्म हो चुका था. जला हुआ रॉकेट अमेरिकी संघीय एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा तय किए गए इलाके में ही गिरा.

इस अभियान की विफलता के बाद अब ब्लू ऑरिजिन के न्यू शेपहर्ड बेड़े को तब तक उड़ान भरने से रोक दिया गया है जब तक कि एफएए सुरक्षा जांच नहीं करता. इस हादसे के कारणों की जांच के बाद ही अन्य उड़ानों को इजाजत दी जाएगी. सोमवार को जिस रॉकेट में आग लगी वह आठ बार उड़ान भर चुका था.

अंतरिक्ष पर्यटन पर सवाल
ब्लू ऑरिजिन ने एक ट्वीट कर बताया, "आज की उड़ान के दौरान कैपस्युल के एस्केप सिस्टम ने सफलता पूर्वक कैपस्युल को बूस्टर से अलग कर दिया. बूस्टर जमीन पर गिरा. किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है."

इस अभियान का नाम एनएस-23 था जो पिछले एक साल में पहला मानव रहित अभियान था. 2022 में यह कंपनी का चौथा अभियान था. ब्लू ऑरिजन के पृथ्वी की कक्षा में पर्यटन की योजना के तहत यह रॉकेट 31 लोगों को अंतरिक्ष में ले जा चुका है. इस यात्रा के तहत पर्यटकों को पृथ्वी से लगभग 100 किलोमीटर ऊपरकक्षा में ले जाया जाता है. वहां ये लोग कुछ मिनट तक माइक्रोग्रैविटी में रहते हैं और उसके बाद रॉकेट वापस धरती पर लौट आता है.

अरबपति व्यापारी जेफ बेजोस ने ब्लू ऑरिजिन की स्थापना साल 2000 में की थी. वह 2021 में इस कंपनी द्वारा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले पर्यटक बने थे जब न्यू शेपहर्ड रॉकेट उन्हें और उनके कुछ साथियों को लेकर पृथ्वी की कक्षा में गया था.

वीके/सीके (रॉयटर्स, एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news