ताजा खबर

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 60,000 और निफ्टी 18,000 के पार
13-Sep-2022 5:27 PM
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 60,000 और निफ्टी 18,000 के पार

(Photo:IANS)

मुंबई, 13 सितम्बर | विदेशी निवेशकों के मजबूत प्रवाह और मैक्रो मापदंडों में सुधार के कारण बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों क्रमश: 60,000 और 18,000 के ऊपर बंद हुए।


बंद होने पर सेंसेक्स 455.95 अंक या 0.76 प्रतिशत ऊपर 60,572.08 पर और निफ्टी 133.70 अंक या 0.75 प्रतिशत ऊपर 18,070.05 पर बंद हुआ। लगभग 1,865 शेयरों में तेजी आई, 1,632 शेयरों में गिरावट आई और 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सेंसेक्स पर बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन और बजाज फाइनेंस प्रमुख लाभ में रहे। बीएसई लार्जकैप 0.70 फीसदी, बीएसई मिडकैप 0.32 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप 0.24 फीसदी ऊपर बंद हुआ।

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च (रिटेल) श्रीकांत चौहान ने कहा, "मजबूत वैश्विक संकेतों और एफआईआई लिवाली की गति के कारण बाजार में तेजी बनी हुई है। पिछले एक या दो महीने में स्थानीय शेयरों में एफआईआई की वापसी और अमेरिकी डॉलर सूचकांक में गिरावट ने जोश बढ़ाया है। यदि अमेरिकी मुद्रास्फीति के स्तर में कुछ नरमी दिखाई देती है, तो बाजार को और मजबूती मिल सकती है।"

सेक्टरों में मेटल, बैंक, कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी आई, जबकि ऑयल एंड गैस और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट आई।

अटकलों के बीच एशियाई इक्विटी ने जोखिम वाली संपत्तियों में वैश्विक रैली को बढ़ाया मंगलवार का अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य डेटा उन दांवों का समर्थन करेगा कि मुद्रास्फीति चरम पर है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news