ताजा खबर

बंगाल नबान्न मार्च: बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प, कई पुलिसकर्मी घायल
13-Sep-2022 5:58 PM
बंगाल नबान्न मार्च: बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प, कई पुलिसकर्मी घायल

बीजेपी के नबान्न मार्च के दौरान कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई है.

पुलिस की गाड़ी में भी आग लगाने की घटना सामने आई है. वहीं दूसरी ओर अभियान के खिलाफ़ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है.

बीजेपी के नबान्न चलो मार्च के दौरान हुए हंगामे पर सवाल उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस ने पूछा है कि ये बीजेपी कार्यकर्ता हैं या कोई हुड़दंगी?

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर मार्च का एक वीडियो शेयर करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी ने लिखा, ''सरकारी संपत्ति को नष्ट करना और नुकसान पहुंचाना, पुलिस कर्मियों पर हमला करना, अराजकता पैदा करना और राज्य भर में शांति भंग करना - बीजेपी की आज की गतिविधियां, जिसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया.''

''हम इस तरह के अपमानजनक व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं!''

नबान्न मार्च क्यों था?

वहीं बंगाल बीजेपी ने वाटर कैनन और पुलिस की कार्रवाई को बर्बर बताते हुए लिखा, '' पुलिस की बर्बरता और वाटर कैनन को नज़रअंदाज़ करते हुए बीजेपी भ्रष्टाचार के विरोध में कोलकाता की सड़कों पर उतरी है.''

सड़क पर बड़ी तादाद में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों को अलग-थलग करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन और टियर गैस के गोलों का इस्तेमाल किया था.

प्रदर्शनकारियों पर मार्च के दौरान पत्थरबाज़ी और हंगामा करने के आरोप हैं.

वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

बीजेपी का नबान्न अभियान

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को भाजपा के नवान्न यानी राज्य सचिवालय अभियान को ध्यान में रखते हुए सचिवालय और उसके आसपास पांच किलोमीटर का दायरा पुलिस छावनी में बदल गया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news