ताजा खबर

वेदांता-फॉक्सकॉन प्लांट को लेकर राज ठाकरे और कांग्रेस ने उठाए सवाल
14-Sep-2022 7:45 AM
वेदांता-फॉक्सकॉन प्लांट को लेकर राज ठाकरे और कांग्रेस ने उठाए सवाल

@AshwiniVaishnaw/Twitter

 

सेमीकंडक्टर बनाने वाली दुनिया की जानी मानी कंपनी फॉक्सकॉन और खनन के लिए जानी जाने वाली भारत की कंपनी वेदांता के बीच आज गुजरात में फैक्ट्री लगाने को लेकर अहम समझौते पर दस्तख़त हुए.

भारत के इलेक्ट्रेनिक और आईटी मंत्री अश्निवी वैश्णव ने कहा कि ये प्रधानंमत्री मोदी के विज़न को ज़मीन पर उतारने की दिशा में उठाया गया कदम है.

इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट किया और कहा कि 1.54 लाख करोड़ रुपये (19.5 अरब डॉलर) के सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब उत्पादन के इस प्रोजेक्ट से राज्य में एक लाख नई नौकरियां बनेंगी.

इस बारे में मोदी ने भी ट्वीट किया और कहा कि इससे एमएसएमई और दूसरी कंपनियों को भी फायदा होगा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ताइवान की फॉक्सकॉन वेदांता की मदद से अहमदामदाबाद के पास फैक्ट्री लगाएगी.

एजेंसी के अनुसार दुनिया के अधिकांश देशों को सेमीकंडक्टर की सप्लाई ताइवान से होती है. इस सेक्टर में भारत ने देर से पैर रखे हैं.

हालांकि वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल को उम्मीद है कि भारत इस क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल कर सकेगा.

एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ये इस सेक्टर में आत्मनिर्भरता हासिल करने की भारत की कोशिशों में मददगार साबित होगा.

लेकिन फॉक्सकॉन के गुजरात में निवेश करने की ख़बर से महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में नाराज़गी देखने को मिल रही है.

महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की.

उन्होंने सवाल किया, "1.58 लाख करोड़ रुपये का फॉक्सकॉन का प्रोजेक्ट गुजरात क्यों गया? नई नौकरियां पेदा करने वाले प्रोजेक्ट गुजरात में क्यों लगाए जा रहे हैं क्या महाराष्ट्र के युवा केवल दहीहांडी तोड़ने के लिए हैं? शिंदे-फडणवीस सरकार ने इसका विरोध क्यों नहीं किया? क्या सरकार के बदलने का मतलब ये है कि महाराष्ट्र को नज़रअंदाज़ किया जाएगा."

वहीं इसे लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज ठाकरे ने भी आपत्ति जताई है. उन्होंने लिखा है, "ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में लगना था लेकिन अब इसे गुजरात शिफ्ट कर दिया गया है. ये प्रोजेक्ट तालेगांव में लगना था. इसके कारण बड़ी संख्या में नई नौकरियां पैदा हो सकती थीं, लेकिन इसे गुजरात शिफ्ट कर दिया गया?"

गुजरात प्रधानमंत्री मोदी का गृहराज्य है. विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि इस कारण महाराष्ट्र की बजाय इस प्रोजेक्ट को गुजरात शिफ्ट किया गया है.

इससे पहले इसी साल जुलाई में ख़बर आई थी कि वेदांता और फॉक्सकॉन महाराष्ट्र सरकार के साथ इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा कर रहे थे. इस सिलसिले में कंपनी के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाक़ात भी की थी. उस वक्त पुणे के पास तालेगांव में इसकी फैक्ट्री बनाने को लेकर प्रस्ताव था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news