ताजा खबर

‘अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव’ का आयोजन 16 से 19 सितंबर तक कनाडा में होगा
14-Sep-2022 8:24 AM
‘अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव’ का आयोजन 16 से 19 सितंबर तक कनाडा में होगा

चंडीगढ़, 14 सितंबर। ‘अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव’ 16 से 19 सितंबर तक कनाडा में आयोजित किया जाएगा। हरियाणा सरकार की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

पिछले छह साल से विदेशों में आयोजित हो रहा यह महोत्सव इस साल कनाडा के ‘लिविंग आर्ट सेंटर मिसिसॉगा’ में आयोजित किया जाएगा।

बयान में कहा गया, ‘‘मिसिसॉगा में सुबह के सत्र में ‘लिविंग आर्ट सेंटर’ में श्रीमद्भगवद गीता पर संगोष्ठी और शाम को श्री कृष्ण कथा कार्यक्रम होगा। 18 सितंबर को टोरंटो के डुडास स्क्वायर में एक ‘शोभा यात्रा’ आयोजित की जाएगी और गीता की शिक्षाओं पर 19 सितंबर को ‘ओंटेरियो पार्लियामेंट’ में चर्चा की जाएगी। गीता पार्क भूमि पूजन ब्रैम्पटन सिटी, ओंटेरियो में होगा।’’

इसमें कहा गया है कि तीन दिवसीय महोत्सव में भारत और विदेशों के 104 धार्मिक और सामाजिक संगठन भगवद गीता की शिक्षाओं पर विचार-मंथन करेंगे।’’

हर साल नवंबर-दिसंबर में कुरुक्षेत्र में एक गीता महोत्सव का आयोजन किया जाता है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news