ताजा खबर

बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार का हमर बेटी-हमर मान अभियान
23-Sep-2022 2:04 PM
बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार का हमर बेटी-हमर मान अभियान

  महिला पुलिस अफसर स्कूल-कॉलेजों में जाकर बताएंगे गुड टच-बैड टच  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 सितंबर।
सरकार ने लड़कियों की सुरक्षा के लिए अभियान शुरू किया है। इसे हमर बेटी-हमर मान नाम दिया गया है। इसमें पुलिस के महिला अफसर स्कूल-कॉलेजों में जाकर बेटियों को कानूनी अधिकार समझाएंगे, और मार्गदर्शन भी देंगे।

सीएम ने इस अभियान पर ट्वीट किया कि जिस समाज में बेटियाँ सुरक्षित और सशक्त हों, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।

उन्होंने बताया कि बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार हमर बेटी- हमर मान अभियान प्रारंभ करने जा रही है। राज्य की पुलिस की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी प्रदेश के सभी जिलों में स्कूल-कॉलेजों में जाकर बेटियों को उनके कानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेडख़ानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव और अधिकार जैसी बातों पर मार्गदर्शन और संवाद करेंगी।

गल्र्स स्कूल, कॉलेजों तथा महिलाओं, युवतियों की उपस्थिति वाली प्रमुख जगहों पर पुलिस की स्पेशल महिला पेट्रोलिंग लगाई जायेगी। हमर बेटी हमर मान हेल्पलाइन के लिये एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जायेगा, जिस पर शिकायत करने से प्राथमिकता पर कार्रवाई होगी। महिला संबंधी अपराधों की विवेचना प्राथमिकता के आधार पर महिला विवेचकों से ही करवायी जायेगी। ऐसे अपराधों की विवेचना निर्धारित समय में पूरी होकर चालान पेश हो जाये, ये सुनिश्चित करने का दायित्व आईजी रेंज का होगा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की कई घटनाएं प्रकाश में आई है। डुमतराई स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसी तरह तिल्दा, और अन्य जिलों में भी स्कूलों में छेड़छाड़ के प्रकरण सामने आए हैं। यही नहीं, कॉलेजों में भी छेडख़ानी के प्रकरण आए हैं। इन घटनाओं की रोकथाम और प्रभावी कार्रवाई के लिए सीएम के निर्देश पर अभियान शुरू किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news