ताजा खबर

आरोग्य सेतु और कोविन एप का रूप बदलने वाली है सरकार
26-Sep-2022 11:46 AM
आरोग्य सेतु और कोविन एप का रूप बदलने वाली है सरकार

 

केंद्र सरकार आने वाले दिनों में आरोग्य सेतु और कोविन एप के इस्तेमाल का उद्देश्य बदलने वाली है.

अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 के दौरान बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाले ये दोनों एप्लिकेशन को 'आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन' के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य चिताओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी आरएस शर्मा ने रविवार को यह बात कही.

उन्होंने कहा, " कोरोना के दौरान इस्तेमाल किए गए स्वास्थ्य से जुड़े दो समाधानों को हम दोबारा नए रूप में इस्तेमाल करने जा रहे हैं. इनमें से एक है आरोग्य सेतु. अब जब उम्मीद है कि कोरोना हमारे जीवन से जा चुका है तो हम इसका इस्तेमाल भारत की स्वास्थ्य समस्या को डिजिटल रूप से हल करने के लिए करेंगे. अगर आप अस्पताल जाएंगे तो आपको अब पंजीकरण के लिए कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. आप बस स्कैन करें और आपको आपका ओपीडी कार्ड मिल जाएगा. "

इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि कोविन जो वैक्सीन के लिए डिजाइन किया गया प्लटफॉर्म था इसका भी इस्तेमाल अलग तरह से किया जाएगा.

आरएस शर्मा ने कहा, "हम इसे टीकाकरण कार्यक्रम के लिए इस्तेमाल करने वाले हैं, ताकि लोग राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पोलियो ड्रॉप जैसे अन्य 12 आवश्यक टीकों को खोजने और प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग कर सकें" (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news