ताजा खबर

सुनील चुने गए साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव
26-Sep-2022 12:46 PM
सुनील चुने गए साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव

 विदेशी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आगरा में  एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर।
राजनांदगांव शहर के उद्योगपति एवं समाजसेवी सुनील मुंदडा साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव चुने गए हैं। 21 सितंबर को उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित अखिल भारतीय संगठन साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन की बैठक में मुंदड़ा को सचिव मनोनीत किया गया है। 

पूर्व में मुंदड़ा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद पर भी पदासीन थे। इस दौरान विदेशी प्रतिनिधी उपस्थित थे। साल्वेंट प्लांट एवं रिफायनरी (खाद्य तेल निर्माता) के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के सचिव पद के लिए मुंदड़ा को चुना। श्री मुंदड़ा स्थानीय कमल साल्वेंट प्लांट के संचालक हैं। उनका शहर के सामाजिक  गतिविधियों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सदैव सहयोग रहा है। उन्हें मिली नई जिम्मेदारी से शहर का मान बढ़ा है। एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में भारत सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सचिव सुधांशू पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, पाकिस्तान आदि देशों के प्रतिनिधियों समेत एक हजार लोग उपस्थित थे। अधिवेशन में नए कार्यक्रमों के साथ नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। 

मुंदड़ा एवं उनका परिवार ने 33 वर्ष पूर्व राईस ब्रॉन (कोढ़ा) से तेल निकालने  के उद्योग कमल साल्वेंट प्लांट की स्थापना की थी। जिनका रिफाईन राईस ब्रॉन कमल ब्रॉन आईल न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि समीपवर्ती अनेक राज्यों में   प्रचलित है। मुंदड़ा के मनोनयन से छत्तीसगढ़ के साल्वेंट उद्योग एवं तेल व्यवसायियों में खुशी व्याप्त है। तेल कारोबारियों को लग रहा है कि छत्तीसगढ़ के साल्वेंट उद्योग के लिए यह लाभकारी होगा।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news