ताजा खबर

100 नयी स्क्रीन पर 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगा पीवीआर
26-Sep-2022 2:12 PM
100 नयी स्क्रीन पर 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगा पीवीआर

मुंबई, 26 सितंबर मल्टीप्लेक्स श्रृंखला का संचालन करने वाली पीवीआर सिनेमाज की चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 100 नयी स्क्रीन शुरू करने की योजना है। इसके लिये कंपनी 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

पीवीआर के मुख्य कार्यकारी गौतम दत्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि पीवीआर और आईनॉक्स लीजर का विलय अगले साल फरवरी 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद दोनों कंपनियां एक संयुक्त व्यवसाय के रूप में संचालित होंगी।

उन्होंने इस साल अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि ग्राहक सिनेमा के अनुभव का आनंद लेने के लिए हॉल में वापस आ रहे हैं। इसके अलावा खाद्य और पेय पदार्थों की बिक्री भी बढ़ रही है, जो हमें विस्तार के लिये और आशावादी बनाती है।

दत्ता ने जोर देकर कहा कि विस्तार भौगोलिक क्षेत्रों के लिहाज से संतुलित होगा। उन्होंने कहा कि हमारी चालू वित्त वर्ष में 350 करोड़ रुपये के निवेश से 100 स्क्रीन खोलने की योजना है। इसके अलावा अगले दो-तीन वर्षों में भी ये रुझान जारी रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि करीब 60 फीसदी नयी स्क्रीन, उन शहरों में होंगी, जहां कंपनी पहले से मौजूद है, जबकि बाकी स्क्रीन अन्य जगह में खुलेंगी।

दत्ता ने कहा कि कंपनी का राउरकेला, देहरादून, वापी, चेन्नई, कोयंबटूर, तिरुवनंतपुरम और अहमदाबाद में विस्तार करने का इरादा है। (भाषा)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news