ताजा खबर

हसदेव से पेड़ों की कटाई रोकने की मांग पर दो आंदोलनकारी आज से आमरण अनशन पर
28-Sep-2022 10:21 AM
हसदेव से पेड़ों की कटाई रोकने की मांग पर दो आंदोलनकारी आज से आमरण अनशन पर

बिलासपुर, 28 सितंबर। हसदेव बचाओ आंदोलन के दो सदस्य प्रथमेश मिश्रा और चंद्रप्रदीप वाजपेयी ने आज से आमरण अनशन शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि जब तक कटाई पर रोक नहीं लगती है उनका अनशन समाप्त नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि शहर में विभिन्न सामाजिक संगठन पिछले 138 दिनों से लगातार धरना देकर हसदेव में कोयला खनन की अनुमति देने का विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को जैसे ही आंदोलनकारियों को पता चला कि हसदेव क्षेत्र में प्रशासन ने बलपूर्वक पेड़ों की कटाई शुरू कर दी है और विरोध करने वाले ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है, आंदोलन से जुड़े लोग धरना स्थल कोन्हेर गार्डन पहुंचने लगे। सभी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और वृक्षों की कटाई बंद कर ग्रामीणों की निःशर्त रिहाई की मांग की।

पेड़ों की कटाई के विरोध में बुधवार से हसदेव बचाओ आंदोलन से जुड़े प्रथमेश मिश्रा और चंद्रप्रदीप बाजपेयी ने आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा कर दी है। प्रथमेश मिश्रा इंजीनियर हैं, जो नेचर क्लब तथा अन्य स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े हैं। बाजपेयी कांग्रेस के पूर्व पार्षद हैं, उन्होंने अपने वार्ड में हरियाली के लिए सैकड़ों पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ले रखी है।

आंदोलनकारियों ने बुधवार की शाम 6 बजे कैंडल मार्च निकालने का भी निर्णय लिया है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वालों में साकेत तिवारी, सतमीत सिंग, अमित वासुदेव, रतीश श्रीवास्तव, योगेश गुप्ता, पवन पांडेय, निलोत्पल शुक्ला, असीम तिवारी, राकेश  खरे, श्रेयांश बुधिया, महमूद हसन रिजवी,  प्रदीप नारंग, नंद कश्यप,जसबीर सिंह, प्रियंका शुक्ला, अनिलेश मिश्रा, डॉक्टर रश्मि बुधिया, संत कुमार नेताम, जितेन्द्र साहू, राजू साहू, राजेश खरे इत्यादि शामिल थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news