ताजा खबर

बच्चों के अपहरण की अफवाहों पर विश्वास न करें : गोवा पुलिस
28-Sep-2022 11:20 AM
बच्चों के अपहरण की अफवाहों पर विश्वास न करें : गोवा पुलिस

पणजी, 28 सितंबर। गोवा की पुलिस ने राज्य के लोगों से स्कूलों से बच्चों के अपहरण के प्रयास की अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है।

वास्को शहर में एक लड़के के कथित अपहरण के मामले में भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई करने के बाद पुलिस ने मंगलवार को यह बयान जारी किया।

पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘कुछ स्कूल अपहरण के प्रयास की घटनाओं के आधार पर परामर्श जारी कर रहे हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि सावधान रहना जरूरी है, हम सभी से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील करते हैं, क्योंकि इससे माहौल बिगड़ सकता है।’’

वास्को पुलिस के अनुसार, भीड़ ने एक लड़के के अपहरण में शामिल होने के संदेह में एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ वह व्यक्ति मानसिक रूप से ठीक नहीं है और उसे उचित अदालती आदेश मिलने के बाद ‘इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री एंड ह्यूमन बिहेवियर’ (पणजी के पास) में भर्ती कराया जाएगा।’’  (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news