ताजा खबर

दिल्ली: आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने किया पूर्व सीईओ को गिरफ़्तार
28-Sep-2022 11:31 AM
दिल्ली: आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने किया पूर्व सीईओ को गिरफ़्तार

अंग्रेजी अख़बार टाइम्स आफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे इवेंट्स कंपनी 'ओनली मच लाउडर' के पूर्व सीईओ विजय नायर को दिल्ली आबकारी नीति मामले में अनियमितताओं के केस में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.

सीबीआई की एफआईआर में पांच लोगों का नाम है जिसमें में से एक नाम नायर का है

मंगलवार को नायर को सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया. उन पर आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है. जब ये एफ़आईआर दर्ज की गई तो विजय नायर विदेश में थे और कहा जा रहा था कि वह देश छोड़ कर भाग गए हैं. जिसके बाद उन्होंने बयान जारी करके इस दावे का खंडन किया था.

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी और इस मामले पर एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि वह नीति वापस ले रही है.

सीबीआई की एफआईआर में कहा गया कि सूत्र ने बताया कि कुछ एल -1 लाइसेंस धारक खुदरा विक्रेताओं को क्रेडिट नोट जारी कर रहे हैं, जिससे सरकारी कर्मचारियों को अनुचित आर्थिक लाभ पहुंचाया जा सके. इसके अलावा वे अपने रिकॉर्ड को सही रखने के लिए अपने खातों की किताबों में झूठी एंट्री दिखा रहे हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news