ताजा खबर

युनियन बैंक का खजांची सात महीने बाद गिरफ्तार
12-Oct-2022 11:05 PM
युनियन बैंक का खजांची सात महीने बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अगस्त
। यूनियन बैंक में करोड़ो रूपये की  घपलेबाजी करने वाला  प्रधान खजांची करीब सात महीने बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। इस घोटाले की वजह से बैंक प्रबंधन ने 5-6 कर्मचारियों को निलंबित करते हुए कुछ की ग्रेच्युटी, पेंशन को रोका हुआ है।

 यूनियन बैक प्रियदर्शनीनगर के शाखा प्रबंधक सरोज टोप्पो ने राजेंद्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 21 अप्रैल 2022 को  बैंक द्वारा करेन्सी चेस्ट प्रेषण के लिये भेजने हेतु नगदी रकम की गिनती की गई तो ज्ञात हुआ कि बैंक के करेंसी चेस्ट में राशि 5,59,68,259/-रूपये कम है। जिसकी जांच हेतु बैंक के अधिकृत अधिकारी को नियुक्त किया गया जिसने बताया कि बैंक में प्रधान खजांची एवं क्लर्क के पद पर पदस्थ किशन बघेल के द्वारा कपटपूर्वक अपने तथा अपने रिश्तेदारों के बैंक खातों में अलग-अलग तिथियों में नगदी रकम स्थानांतरित किया गया है। जिस पर बैंक द्वारा पूछताछ हेतु किशन बघेल से संपर्क करने की कोशिश की गई किन्तु किशन बघेल कुछ दिनों से अनाधिकृत रूप से बैंक से अनुपस्थित है। इस प्रकार किशन बघेल द्वारा बैंक में करोड़ो रूपये की ठगी कर फरार हो गया है। जिस पर आरोपी किशन बघेल के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 420, 409 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

  न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित बैंक के अन्य कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी किशन बघेल को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपी के उपस्थिति के संबंध जानकारी प्राप्त हुई जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी किशन बघेल गिरफ्तार किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news