ताजा खबर

रानू साहू ने ईडी को पत्र लिखा, बोली- पूरी पारदर्शिता से काम करतीं हैं, और जांच में पूरा सहयोग करूंगी
13-Oct-2022 8:31 AM
रानू साहू ने ईडी को पत्र लिखा, बोली- पूरी पारदर्शिता से काम करतीं हैं, और जांच में पूरा सहयोग करूंगी

कुछ आईपीएस पर भी निगाह में 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर, 13 अक्टूबर। बंगले में छापे और सील करने के बाद रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है। दो दिन के हैदराबाद दौरे के बाद  लौटीं रानू ने  एक पत्र लिखकर कर जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है। साहू ने हैदराबाद के यशोदा हास्पिटल में माइनर आपरेशन के लिए जाने की भी जानकारी दी है। रानू ने कहा कि उनके द्वारा जिला प्रशासन में पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाता है।

यहां बता दें कि छत्तीसगढ़ गठन और उससे पहले भी  प्रशासनिक इतिहास में किसी कलेक्टर के बंगले को  ईडी जैसी जांच एजेंसी द्वारा सील करने का यह पहला मौका है।छत्तीसगढ़ में 3 दिनों से प्रवर्तन निदेशालय के छापेमारी के दौरान कलेक्टर रानू साहू ने ईडी को पत्र लिखा है. बता दें कि बीते दिनों से प्रवर्तन निदेशालय  के 40 अफसरों की टीम तीन आईएएस, पूर्व विधायक और शराब- कोल कारोबारियों के डेढ़ दर्जन ठिकानों पर जांच कर रही है। इन सभी ठिकानों से अब तक चार करोड़ की नगदी और जेवरात सीज किया गया है।

इनके यहां से निवेश के साथ साथ खनन लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज भी बड़ी संख्या में मिले हैं। इस आधार पर ईडी की टीम ने बुधवार दोपहर से देर रात तक एक होटल के कमरे में पूछताछ कर बयान दर्ज किया है। आईएएस अफसर रानू साहू, उनके पति जेपी मौर्य, समीर विश्नोई और उनकी पत्नी से पूछताछ की जा रही हैं। इस पूछताछ के हवाले से सूत्रों ने बताया कि ईडी के घेरे में एक- दो आईपीएस अधिकारी भी आ सकतें हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news