ताजा खबर

खड़गे ने मोहर्रम पर दिया बयान, बीजेपी ने कहा मुसलमानों का अपमान
13-Oct-2022 12:20 PM
खड़गे ने मोहर्रम पर दिया बयान, बीजेपी ने कहा मुसलमानों का अपमान

कांग्रेस में वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान को बीजेपी ने मुसलमानों का अपमान बताया है.

भोपाल के दौरे पर गए खड़गे बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर रहे थे. मल्लिकार्जुन खड़गे से पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर सवाल किया गया था.

इस पर खड़गे ने कहा, ''मैं संगठन चुनाव के लिए यहां आया हूं. हमारे यहां एक कहावत है- ‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे.’ पहले मेरा चुनाव तो ख़त्म होने दो, मुझे अध्यक्ष बनने दो उसके बाद देखेंगे.''

इस पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ''ये बेहद आपत्तिजनक बयान है. मोहर्रम एक मातम का एक शोक का महीना है. इसमें नाचना-गाना नहीं होता. ये मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने वाला एक बेहद गंभीर और असंवेदनशील बयान है. कांग्रेस को इस पर स्पष्टीकरण देना ही चाहिए."

उन्होंने कहा, ''इस बयान का एक निष्कर्ष भी है. जिस प्रकार से उन्होंने बातें रखी हैं इससे कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को उनकी मंशा भी समझ लेनी चाहिए और कांग्रेस पार्टी की आज जो दयनीय स्थिति बन चुकी है उसका भी वो विवरण कर रहे हैं.'' (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news