ताजा खबर

AAP के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया
13-Oct-2022 4:11 PM
AAP के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर । आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय महिला आयोग के दिल्ली दफ़्तर से हिरासत में ले लिया है.

इससे पहले, राष्ट्रीय महिला आयोग ने गोपाल इटालिया को गुरुवार को अपने दिल्ली दफ़्तर आने को कहा था. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इसी सिलसिले में वे संस्था के दिल्ली दफ़्तर में पेश हुए थे.

गोपाल इटालिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक भाषा बोलने का आरोप है. इस बारे में एक वीडियो भी वायरल हुआ है.

गुरुवार को गोपाल इटालिया जब राष्ट्रीय महिला आयोग के दिल्ली दफ़्तर में पेश हुए, तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाज़ी की.

वहीं सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर गिरफ़्तारी से ठीक पहले उन्होंने एक ट्वीट किया है.

इसमें उन्होंने लिखा, ‘‘राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ़ मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही हैं. मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है. बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है. मैं सरदार पटेल का वंशज हूँ. तुम्हारी जेलों से नहीं डरता. डाल दो मुझे जेल में. इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है. मुझे धमका रहे हैं."(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news