मनोरंजन

बुसान फिल्म महोत्सव में भारतीय फिल्म ‘शिवम्मा’, ‘द विंटर विदइन’ को मिले प्रमुख पुरस्कार
15-Oct-2022 7:09 PM
बुसान फिल्म महोत्सव में भारतीय फिल्म ‘शिवम्मा’, ‘द विंटर विदइन’ को मिले प्रमुख पुरस्कार

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर। कन्नड़ फिल्म ‘शिवम्मा’ और अभिनेता-निर्देशक आमिर बशीर की ‘‘द विंटर विदइन’’ ने 2022 के बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पुरस्कार जीते हैं।

फिल्म बार फिल्म निर्माता जयशंकर आर्यर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शिवम्मा’ ने कोरियाई शीर्षक ‘‘ए वाइल्ड रूमर’’ के साथ ‘‘न्यू करंट्स’’ पुरस्कार जीता।

शुक्रवार को महोत्सव के समापन समारोह के दौरान बशीर की ‘‘द विंटर विदइन’’ ने केबी ‘‘न्यू करंट्स ऑडियंस’’ पुरस्कार जीता।

‘शिवम्मा’ में शरणम्मा चेट्टी और चेन्नम्मा अबबेगेरे ने काम किया है। फिल्म का निर्माण ऋषभ शेट्टी ने किया है।

महोत्सव के आयोजकों के अनुसार, ‘‘न्यू करंट्स अवार्ड’’ महोत्सव के न्यू करंट्स वर्ग में प्रस्तुत नये एशियाई निर्देशकों की पहली या दूसरी फीचर फिल्मों से चुनी गई दो सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को दिया जाता है। इसमें प्रत्येक फिल्म के लिए 30,000 अमेरिकी डॉलर की इनाम राशि दी जाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मौलिकता और गहनता की सराहना की जिसके साथ निर्देशक इस समकालीन कहानी को बताने में सफल रहा। '

बेंगलुरु के रहने वाले आर्यर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपनी पहली फिल्म की जीत का जश्न मनाया।

फिल्म निर्माता ने कहा, ‘‘इस अद्भुत खबर को साझा करते हुए खुशी हो रही है। 27वें बुसान फिल्म महोत्सव में न्यू करंट्स पुरस्कार ‘शिवम्मा’ को दिया गया है। यह सम्मान जीतने वाली पहली कन्नड़ फिल्म है।’’

2010 की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उर्दू फिल्म ‘हरुद/हरुड़’ के साथ अपनी शुरुआत करने के बाद ‘‘द विंटर विदइन’’ निर्देशन के क्षेत्र में बशीर का दूसरा प्रयास है।

‘न्यू करंट्स ऑडियंस अवार्ड’ में निर्देशक को 18,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया जाता है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news