राष्ट्रीय

वाशिंगटन में वित्तमंत्री के साथ बैठक के बाद भारतीय उद्योग प्रमुखों ने नीतिगत पहल को सराहा
16-Oct-2022 5:50 PM
वाशिंगटन में वित्तमंत्री के साथ बैठक के बाद भारतीय उद्योग प्रमुखों ने नीतिगत पहल को सराहा

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर | भारतीय उद्योग जगत के लीडरों ने डिजिटलीकरण की दिशा में सरकार के प्रयासों की सराहना की है। शनिवार को वाशिंगटन में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात के बाद कई भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि कई देशों का लक्ष्य यूपीआई और रुपे जैसी पहलों से सीखना है।

टेक महिंद्रा अमेरिका के अध्यक्ष सी.टी. लक्ष्मणन ने कहा कि सीतारमण के साथ बातचीत 'अद्भुत' थी।

वित्त मंत्रालय द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर डाले गए वीडियो की एक सीरीज में उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया गया, "अमेरिकी बाजार में क्या हो रहा है और भारत की धारणा को लेकर वह काफी उत्सुक थीं। हम सभी उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।"

बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी ने कहा कि वित्तमंत्री का भारत के डिजिटल सार्वजनिक सामान और इसे दुनिया के साथ साझा करने का संदेश वास्तव में गूंज रहा है।

उन्होंने कहा, "यूपीआई, रुपे ऐसी चीजें हैं, जिनसे दूसरे देश सीखना चाहते हैं।"

नोवावन कैपिटल के सीईओ सुनील संघाई ने कहा कि डिजिटलीकरण के माध्यम से मुश्किल निर्णय लेने और अर्थव्यवस्था की उत्पादकता में सुधार के लिए भारत स्पष्ट रूप से विश्व स्तर पर उभरा है।

वित्तमंत्री के साथ बैठक के बाद अंबुजा नियोतिया समूह के अध्यक्ष हर्षवर्धन नेवतिया ने कहा कि विभिन्न निकायों और थिंक-टैंक के साथ उनकी बातचीत ने भारत की प्रगति की सराहना की। विशेष रूप से डिजिटल इकॉनोमी और डिजिटल आर्किटेक्चर अपनाने को लेकर काफी सराहना हुई। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news