राष्ट्रीय

राज ठाकरे के कहने पर बीजेपी ने उद्धव की उम्मीदवार के लिए छोड़ा मैदान
17-Oct-2022 1:48 PM
राज ठाकरे के कहने पर बीजेपी ने उद्धव की उम्मीदवार के लिए छोड़ा मैदान

fasbook photo

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर । महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि उनकी पार्टी अंधेरी ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में होने उचपुनाव में अपना उम्मीदवार अब नहीं उतारेगी. चंद्रशेखर ने मुर्जी पटेल के नामांकन वापस लेने की घोषणा की है.

राज ठाकरे ने रविवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस को पत्र लिख कर कहा था कि बीजेपी को अंधेरी पूर्व विधासभा के उपचुनाव में ऋतुजा लटके के सामने उम्मीदवार नहीं देना चाहिए.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा था, "विधायक रमेश लटके की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रणनीतिक भूमिका के बाद अंधेरी (पूर्व) विधानसभा उपचुनाव के संबंध में उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस से विनम्र अपील."

"रमेश लटके एक अच्छे कार्यकर्ता थे, उनकी शिव सेना शाखा प्रमुख से विधायक तक की यात्रा की थी. भाजपा को देखना चाहिए कि उनकी पत्नी ऋतुजा लटके विधायक बनें. हमें लगता है कि वह विधायक बनेंगी तो दिवंगत नेता की आत्मा को शांति मिलेगी."

पत्र का मतलब समर्थन नहीं

वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक अभय देशपांडे ने कहा, "राज ठाकरे ने चुनाव से हटने के बारे में देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र भेजा है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने चुनाव में ऋतुजा लटके का समर्थन किया है. अगर वे चुप रहे होते तो यह मतलब निकलता कि वे भाजपा के साथ हैं, लेकिन उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए पत्र लिखा है."

हालांकि कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर ऋतुजा लटके चुनाव जीत जाती हैं तो उद्वव ठाकरे को फ़ायदा होगा जो चुनाव के निर्विरोध होने पर नहीं मिल पाएगा, इसलिए राज ठाकरे ने यह क़दम उठाया है.

वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक विजय चोरमारे ने कहा, "अगर शिवसेना अंधेरी उपचुनाव जीत जाती है तो इसे उद्धव ठाकरे की बड़ी जीत माना जाएगा. इस जीत से मुंबई नगर निगम चुनाव में उद्धव ठाकरे समूह को फ़ायदा हो सकता है. इससे बचने के लिए राज ठाकरे ने चुनाव को निर्विरोध बनाने की कोशिश की है."

चोरमारे ये भी मानते हैं कि राज ठाकरे की अपील, पीछे हटने की दिशा में बीजेपी की ओर से मिली जुली कोशिश भी हो सकती है, हालांकि बीजेपी ने अब तक अपने उम्मीदवार को हटाने के बारे में कोई फ़ैसला नहीं लिया है. सोमवार को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख है.

वहीं वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक राही भिड़े के मुताबिक, "ऋतुजा लटके के प्रति क्षेत्र में स्वभाविक सहानुभूति है. इसलिए विपक्षी दल यानी बीजेपी के लिए चुनाव जीतना मुश्किल होगा."

कौन हैं ऋतुजा लटके?

ऋतुजा लटके को शिव सेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर तीन नवंबर को चुनाव होना है. वहीं बीजेपी-शिंदे गुट के गठबंधन की ओर से मुर्जी पटेल ने नामांकन दाखिल किया है.

शिवसेना में विभाजन के बाद महाराष्ट्र में यह पहला चुनाव है, इसलिए पूरे राज्य का ध्यान इस सीट पर टिका है.

ऋतुजा लटके अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिवंगत रमेश लटके की पत्नी हैं. शिवसेना विधायक रमेश लटके की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी, उसके बाद उद्धव ठाकरे ने इस सीट पर उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया है.

इस चुनाव से पहले ऋतुजा लटके कभी राजनीति में सक्रिय नहीं रहीं. वे मुंबई नगर निगम के सर्कल तीन कार्यालय में सहायक के तौर पर नौकरी कर रही थीं. नामांकन फॉर्म भरने के लिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

ऋतुजा भले कभी राजनीति में नहीं रही हों, लेकिन उनके पति बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर इस सीट से 2014 और 2019 में, दो बार विधायक चुने गए थे. रमेश लटके विधायक बनने से पहले शिवसेना के पार्षद थे. 1997 और 2012 के बीच उन्हें तीन बार शिवसेना पार्षद चुना गया था.

रमेश लटके पिछले 25 सालों से राजनीति में सक्रिय थे. इसका फ़ायदा उनकी पत्नी को मिल सकता है.

ऋतुजा ने अपने हलफ़नामे में बताया है कि उनकी चल संपत्ति 43 लाख, 89 हज़ार 504 रुपये की है जबकि अचल संपत्ति करीब 51 लाख रुपये की है. उनके पति के नाम पर 22 लाख 58 हजार की चल संपत्ति और आठ करोड़ तीन लाख की अचल संपत्ति है. हालांकि उनके पति पर दो करोड़ चार लाख का कर्ज भी है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news