राष्ट्रीय

राजस्थान में महसूस किए गए झटके, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
17-Oct-2022 3:22 PM
राजस्थान में महसूस किए गए झटके, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

 जयपुर, 17 अक्टूबर | राजस्थान के शहरों - जयपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, टोंक, जालोर और बूंदी में झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए सोमवार को कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रविवार की रात कई शहरों में दरवाजे-खिड़कियां हिलने से लोग डर गए और घरों से बाहर निकल आए।


भूकंप का केंद्र जयपुर और गंगानगर जिलों में जमीन से कई किलोमीटर नीचे था।

जानकारी के मुताबिक, पहला भूकंप श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में बताया गया। इसका केंद्र पाकिस्तान की सीमा के बहुत करीब और जमीन से 10 किमी नीचे था। यहां सुबह करीब 12.27 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.7 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए।

8 मिनट बाद जयपुर में भी झटके महसूस किए गए। इस बार रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। इस भूकंप का केंद्र जयपुर में फागी और चाकसू के बीच था। यह भी धरती से करीब 10 किलोमीटर नीचे था।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा, "परिमाण का भूकंप: 3.6, 17-10-2022 को, 00:36:49 आईएसटी, अक्षांश: 26.55 और लंबा: 75.67, गहराई: 10 किमी, स्थान: 41 किमी एसएसडब्ल्यू जयपुर।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news