राष्ट्रीय

हिंदूवादी नेता की हत्या पर अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ बोले 'आप' विधायक
05-Nov-2022 12:21 PM
हिंदूवादी नेता की हत्या पर अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ बोले 'आप' विधायक

अमृतसर, 5 नवंबर । पंजाब के अमृतसर में हिंदूवादी नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद शहर की क़ानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया है.

विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि अमृतसर में क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह बिखर चुकी है.

उन्होंने मीडिया से कहा, ''ये शर्मनाक घटना थी. मैं वहां सबसे पहले गया था. जो सच्चाई है वो सच्चाई है. अगर पुलिस सिस्टम बिखर गया है तो बिखर गया है. मैंने बार-बार कहा है कि यहां एक विशेषज्ञ टीम भेजो और अमृतसर की केस स्टडी करवाओ. यहां मॉकड्रिल करने से कुछ नहीं होने वाला.''

''मैंने डीजीपी, गृह सचिव और मुख्यमंत्री से बात की थी. सबसे ज़्यादा शर्मिंदगी ये है कि ये सबकुछ अमृतसर उत्तर में हो रहा है. मैं ख़ुद परेशान हो गया हूं. हम कुछ और वादा करके जनता के बीच आए थे. जनता ने तुम्हें जिताया था. ये सबकुछ हमारे सामने हो रहा है तो हमें भी शर्म आती है. क़ानून-व्यवस्था की पूरी तरह असफलता है. पुलिस कमिश्नर को डिसमिस करना चाहिए.''

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को गोपाल मंदिर के बाहर हिंदूवादी नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

शिवसेना नेता सुधीर सूरी अपने साथियों के साथ मजिठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर धरना दे रहे थे, तभी उनका किसी से विवाद हो गया और उन्हें गोली मार दी गई.

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सुधीर सूरी पर गोली चलाने वाला शख़्स एक स्थानीय दुकानदार था जिनकी विरोध प्रदर्शन वाली जगह के पास ही दुकान है. उनका नाम संदीप सन्नी है.

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news