राष्ट्रीय

केरल की तर्ज पर कर्नाटक में लैंगिक समानता शिक्षा की जरूरत : चेतन कुमार
05-Nov-2022 12:22 PM
केरल की तर्ज पर कर्नाटक में लैंगिक समानता शिक्षा की जरूरत : चेतन कुमार

कलबुर्गी (कर्नाटक), 5 नवंबर | कर्नाटक के कलबुर्गी में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और हत्या की हालिया घटना ने केरल की तर्ज पर लैंगिक समानता शिक्षा की मांग को उठाया है। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मशहूर अभिनेता और कार्यकर्ता चेतन कुमार ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि स्कूल के पाठ्यक्रम में लैंगिक समानता के पाठों को शामिल कर इस तरह की अमानवीय घटनाओं को रोकना संभव है।


उन्होंने जोर देकर कहा, केरल में, लैंगिक समानता पर कक्षाएं ली जाती हैं और छात्रों को पढ़ाया जाता है और मुद्दों के बारे में जागरूक किया जाता है। केरल राज्य की तर्ज पर, मैं कर्नाटक राज्य सरकार से भी स्कूली पाठ्यक्रम में लैंगिक समानता के पाठों को शामिल करने की मांग करता हूं।

उन्होंने कहा, हम लैंगिक समानता की मांग करते हुए एक अभियान भी शुरू करेंगे। चेतन ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज तक शौचालयों की कमी है, जिससे महिलाओं को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। स्वच्छ भारत का उद्देश्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, 14 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई। इस घटना ने राज्य के सभी लोगों को आहत किया है। वह न केवल अपने परिवार की बेटी थी, बल्कि राज्य की बेटी थी।

चेतन ने कहा, जब इस तरह की घटनाएं होंगी तो मामले को जाति के रंग में रंगने की कोशिश की जाएगी। हालांकि, इस घटना में सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।

बता दें, नाबालिग लड़की मंगलवार दोपहर तीन बजे शौच के लिए घर से बाहर गई थी। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो उसके परिजनों और ग्रामीणों ने तलाश शुरू कर दी। गांव वालों को उसकी सैंडल गन्ने के खेत के पास पड़ी मिली और अंदर उसका शव मिला।

कलबुर्गी की पुलिस अधीक्षक ईशा पंत ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसने 24 घंटे में मामले का खुलासा किया और तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि 16 वर्षीय आरोपी नाबालिग ने वारदात को अंजाम दिया है।

आरोपी लड़का पोर्न एडिक्ट है और उसकी लत ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। आरोपी लगातार मोबाइल से जुड़ा रहता था और हर समय इंटरनेट पर अश्लील वीडियो देखता रहता था। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news