राष्ट्रीय

सोना कारोबारी से जबरन वसूली के आरोप में 4 पुलिसकर्मी निलंबित
21-Nov-2022 12:04 PM
सोना कारोबारी से जबरन वसूली के आरोप में 4 पुलिसकर्मी निलंबित

बेंगलुरू, 21 नवंबर | कर्नाटक के चार पुलिसकर्मियों को चिक्कमंगलूर जिले में एक स्वर्ण व्यापारी से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने और तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। चारों की पहचान अज्जमपुरा पुलिस स्टेशन से जुड़े सब-इंस्पेक्टर लिंगराजू, कांस्टेबल धनपाल नायक, ओंकारमूर्ति और शरत राज के रूप में हुई है।


आरोपी पुलिसकर्मियों ने 11 मई को दावणगेरे में स्वर्ण व्यापारी रोहित सांकला की कार को रोका। उसके पास 2 किलो 450 ग्राम सोना था, जिसे वह बेलूर ले जा रहा था। सोना मिलने पर उन्होंने उसे धमकी दी कि अगर उसने 10 लाख रुपये रिश्वत नहीं दी तो उसके खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया जाएगा।

बाद में उन्होंने सांकला से 5 लाख रुपये लेकर उसे जाने दिया।

स्वर्ण व्यवसायी ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी और जांच के बाद विभाग ने कार्रवाई की। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news