राष्ट्रीय

एमसीडी चुनाव: बीजेपी का आप पर टिकट बेचने का आरोप, केजरीवाल ने दिया जवाब
21-Nov-2022 12:39 PM
एमसीडी चुनाव: बीजेपी का आप पर टिकट बेचने का आरोप, केजरीवाल ने दिया जवाब

नई दिल्ली, 21 नवंबर । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की ओर से जारी किए गए स्टिंग वीडियो पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी ने एक स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया था कि आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव के लिए टिकट बेचे हैं.

केजरीवाल ने इस स्टिंग ऑपरेशन पर कहा है, “बीजेपी हर रोज़ एक नयी नौटंकी लेकर आती है. कभी कहती है कि शराब घोटाला हुआ, उसकी जांच हो गयी. शराब घोटाले में कुछ भी नहीं मिला. इन्होंने कहा कि बस घोटाला हुआ, उसमें कुछ नहीं मिला.

इन्होंने कहा कि सड़कों में घोटाला हुआ, उसमें कुछ नहीं मिला. अभी चार दिन पहले भी इन्होंने कहा था कि कोई टिकट घोटाला हुआ, उसकी भी जांच हो गयी, उसमें...तो ये जांच कर लें.”

इससे पहले बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी पर एमसीडी चुनाव के टिकट बेचने का आरोप लगाया.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ‘पूरी की पूरी आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है. आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार विरोध की बात करती थी पर आज पूरी पार्टी उघाई करने में लगी है.’

इसके साथ ही दिल्ली के विधायक विजेंदर गुप्ता ने लिखा है, “स्टिंग से स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी सिर्फ़ निगम की टिकट ही नहीं, इन्होंने विधानसभा की टिकट भी बेची थी.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news