राष्ट्रीय

श्रद्धा मर्डर केस: कांग्रेस ने कहा, एक कौम – एक धर्म को टारगेट बनाया गया
21-Nov-2022 1:02 PM
श्रद्धा मर्डर केस: कांग्रेस ने कहा, एक कौम – एक धर्म को टारगेट बनाया गया

नई दिल्ली, 21 नवंबर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को श्रद्धा मर्डर केस में एक धर्म विशेष को निशाने पर लिए जाने को लेकर आपत्ति जताई है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा है कि आग लगाना आसान होता है लेकिन उसे बुझाना मुश्किल होता है.

उन्होंने कहा, “ये एक घटना है. एक दुर्घटना है. ये तो नाम दे दिए गए हैं. जुमले गढ़ दिए गए हैं. आप इसे किसी रूप में देख लीजिए. ये तो कोई नयी बात नहीं है. सदियों से धर्म के नाम पर शादियां होती हैं. कोई नयी बात तो नहीं है. पर जो आपने एक कौम को, एक धर्म को टारगेट बना दिया. उसके आधार पर देश के अंदर आपकी राजनीति चल रही है. उसका फायदा आपको मिल रहा है. क्योंकि धर्म और जाति के नाम पर इकट्ठा करना हो, एकजुट करना हो, संगठित करना हो, भीड़ बनानी हो तो बड़ा आसान काम है. आग लगाना बड़ा आसान है, आग को बुझाने में वक़्त लगता है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news