राष्ट्रीय

कांग्रेस ने की सेवानिवृत्त न्यायाधीश से खाद्यान्न तस्करी मामले की जांच कराने की मांग
22-Nov-2022 12:35 PM
कांग्रेस ने की सेवानिवृत्त न्यायाधीश से खाद्यान्न तस्करी मामले की जांच कराने की मांग

 पणजी, 22 नवंबर | गोवा कांग्रेस इकाई ने तटीय पुलिस द्वारा पकड़े गए कथित खाद्यान्न तस्करी रैकेट के संबंध में गोवा के राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की है और इस मामले में उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच की मांग की है। कांग्रेस ने सोमवार को गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।


इस मौके पर विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ, क्यूपेम के विधायक अल्टोन डी कोस्टा और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम के शेख उपस्थित थे।

मामले में राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है, अपराध शाखा द्वारा की गई छापेमारी के दौरान एक निजी गोदाम से भारी मात्रा में चावल और गेहूं जब्त किए जाने से सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए खरीदे गए अनाज की चोरी का खुलासा हुआ है।

यह गंभीर चिंता का विषय है और इसकी जांच करने की आवश्यकता है। हमने अपने पिछले ज्ञापन में तुअर दाल और चीनी जैसे खाद्यान्नों की बबार्दी को आपके संज्ञान में लाया था। हम आपके ध्यान में लाना चाहते हैं कि सरकार के पास विभिन्न जिंसों की खरीद, भंडारण और वितरण की निगरानी के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है।

ज्ञापन में आगे कहा गया, यह चिंता का विषय है कि खाद्यान्न की बर्बादी के कारण राज्य के खजाने को लगभग 5-6 करोड़ रुपये का नुकसान होता है। हम खाद्यान्न की खरीद और वितरण की उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं।

गौरतलब है कि गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले मंगलवार को कर्नाटक में तस्करी के लिए नागरिक आपूर्ति विभाग के गोदाम से चावल और गेहूं चोरी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने 761 बोरी चावल और 253 बोरी गेहूं जब्त की।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूरी अलेमाओ ने कहा कि इस मामले की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। (आईएएनएस)| 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news