ताजा खबर

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज
07-Dec-2022 8:53 AM
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज

photo/ANI

दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई.

दिल्ली में परिसीमन के बाद ये पहला नगर निगम चुनाव है. नगर निगम के 250 वॉर्डों के लिए मतदान 4 दिसंबर को हुआ था.

एग्ज़िट पोल्स के आंकड़ों में आम आदमी पार्टी की जीत का अनुमान लगाया गया है और बीजेपी को दूसरी बड़ी पार्टी बताया गया है.

बीते 15 सालों से दिल्ली नगर निगम पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) क़ाबिज़ है.

पिछले चुनाव में बीजेपी ने 270 वॉर्डों में से 181 पर जीत दर्ज की थी. आम आदमी पार्टी ने 48 और कांग्रेस ने 27 वॉर्ड जीते थे.

वोटों की गिनती के लिए 42 स्ट्रॉन्गरूम बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग ने 68 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, जिनकी निगरानी में वोटों की गिनती होगी. इसके साथ ही आयोग ने 136 इंजीनियर भी तैनात किए हैं, जो ईवीएम में किसी भी तरह की तकनीकी ख़ामी को तुरंत दूर करने में मदद करेंगे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news