राष्ट्रीय

मोदी ने नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया
11-Dec-2022 1:22 PM
मोदी ने नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया

नागपुर, 11 दिसंबर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया और छात्रों के साथ मेट्रो ट्रेन की सवारी का लुत्फ उठाया।

मोदी ने शहर में मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखी।

प्रधानमंत्री ने छात्रों के साथ जीरो माइल फ्रीडम पार्क से खापरी स्टेशन तक मेट्रो रेल की सवारी की। उन्होंने ट्रेन में सवार होने से पहले जीरो माइल स्टेशन पर परियोजना पर आधारित एक प्रदर्शनी भी देखी। प्रदर्शनी में मेट्रो परियोजनाओं से जुड़े मॉडल प्रदर्शित किए गए।

खापरी स्टेशन पर उतरने के बाद उन्होंने परियोजना की ऑरेंज और एक्वा लाइन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

परियोजना के पहले चरण के तहत 40 किलोमीटर के दायरे में 36 स्टेशन हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के निर्माण में 8,650 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है और दूसरा चरण 6,700 करोड़ रुपये से अधिक में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के तहत 32 स्टेशन होंगे और इसमें 43.8 किलोमीटर का दायरा शामिल होगा।

दूसरा चरण उत्तर में कन्हान, दक्षिण में बुटीबोरी एमआईडीसी, पूर्व में ट्रांसपोर्ट नगर (कापसी) और पश्चिम में हिंगना तक फैला हुआ है।

इस संबंध में एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पहले चरण के तहत ‘रीच-2’ मार्ग सीताबुल्दी इंटरचेंज से ऑटोमोटिव स्क्वायर तक फैला है और मार्ग की कुल लंबाई 5.8 किलोमीटर है। ‘रीच-4’ सीताबुल्दी इंटरचेंज से प्रजापति नगर तक कुल 8.30 किलोमीटर की दूरी में फैला है। ‘रीच 2’ के तहत सीताबर्डी इंटरचेंज और कस्तूरचंद पार्क के बीच 1.6 किलोमीटर लंबे खंड के साथ दो मेट्रो स्टेशन- कस्तूरचंद पार्क और जीरो माइल फ्रीडम पार्क यात्री सेवा के लिए 20 अगस्त, 2021 को खोले गए थे। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news