राष्ट्रीय

केरल : यूथ कांग्रेस कन्नूर जिला कमेटी ने थरूर के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया
11-Dec-2022 2:49 PM
केरल : यूथ कांग्रेस कन्नूर जिला कमेटी ने थरूर के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया

(Photo: Qamar Sibtain/IANS)

तिरुवनंतपुरम, 11 दिसंबर (आईएएनएस)| युवा कांग्रेस कन्नूर जिला समिति ने तिरुवनंतपुरम से सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के पक्ष में एक प्रस्ताव पारित किया है। यह केरल प्रदेश कांग्रेस समिति और कई जिला कांग्रेस समितियों की थरूर के खिलाफ कथित तौर पर डीसीसी को सूचित किए बिना सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेने की आलोचना के बाद आया है। यूथ कांग्रेस कन्नूर जिला समिति ने संगठन के चल रहे राजनीतिक अध्ययन शिविर में एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें कहा गया कि, थरूर जैसे नेताओं को बहिष्कृत करने की आवश्यकता नहीं है।


इसने यह भी कहा कि, थरूर एक ऐसे नेता हैं, जिनका पार्टी लाइन से हटकर समर्थन आधार है और केरल में कांग्रेस का भविष्य थरूर जैसे नेताओं की उपस्थिति से जुड़ा हुआ है।

प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि, राज्य में पार्टी की उन्नति के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के 'अंकल सिंड्रोम' को उनके दिमाग से हटा दिया जाना चाहिए।

यह प्रस्ताव यूथ कांग्रेस, कन्नूर जिला उपाध्यक्ष के.पी. राहुल और इसका शिविर द्वारा तहे दिल से स्वागत किया गया।

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रिजिल मकुट्टी, जिन्हें थरूर के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ माना जाता है, पूरे समय शिविर में मौजूद रहे।

यूथ कांग्रेस केरल के प्रदेश अध्यक्ष, शफी परम्बिल विधायक ने कन्नूर में शिविर का उद्घाटन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news