मनोरंजन

ऐतिहासिक विषयों पर बनी मौजूदा फिल्में काल्पनिक अंधराष्ट्रवाद में डूबी हुई हैं : अमिताभ बच्चन
16-Dec-2022 11:24 AM
ऐतिहासिक विषयों पर बनी मौजूदा फिल्में काल्पनिक अंधराष्ट्रवाद में डूबी हुई हैं : अमिताभ बच्चन

कोलकाता, 15 दिसंबर। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा के इतिहास का उल्लेख करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ऐतिहासिक विषयों पर बनने वाली मौजूदा दौर की फिल्में ‘‘काल्पनिक अंधराष्ट्रवाद में जकड़ी’’ हुई हैं।

अमिताभ बच्चन ने 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के उद्घाटन की घोषणा करते हुए अपने भाषण में कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग ने हमेशा साहस का प्रचार किया है और यह समतावादी भावना को जीवित रखने में कामयाब रहा है।

अभिनेता ने कहा, ‘‘ शुरुआती दौर से लेकर अब तक सिनेमा की विषय-वस्तु की सामग्री में कई बदलाव हुए हैं। पौराणिक फिल्मों और समाजवादी सिनेमा से लेकर ‘एंग्री यंग मैन’ के आगमन तक। ऐतिहासिक विषयों पर बनी मौजूदा फिल्में काल्पनिक अंधराष्ट्रवाद में डूबी हुई हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हर दौर में विभिन्न विषयों पर बनने वाली फिल्मों ने दर्शकों को उस समय की राजनीति और सामाजिक सरोकारों से रूबरू कराया है।’’

अभिनेता ने कहा कि अब भी भारतीय सिनेमा द्वारा “नागरिक अधिकारों और स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं”।(भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news