राष्ट्रीय

दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकारी अधिग्रहण की याचिका पर केंद्र और बीएआरसी से मांगा जवाब
21-Dec-2022 3:39 PM
दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकारी अधिग्रहण की याचिका पर केंद्र और बीएआरसी से मांगा जवाब

(File Photo: IANS)

 नई दिल्ली, 21 दिसंबर | दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को एक जनहित याचिका (पीआईएल) में केंद्र और ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) से जवाब मांगा है, जिसमें टेलीविजन ऑडियंस मेजरमेंट पर आंकड़ों के लिए जिम्मेदार निकाय के सरकारी अधिग्रहण की मांग की गई है। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी), खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (एमईआईटीवाई), भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) और भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से छह सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।


पीठ ने मामले को अगली सुनवाई के लिए 28 अप्रैल, 2023 को सूचीबद्ध किया।

ट्रस्ट वेटरन्स फोरम फॉर ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक लाइफ द्वारा दायर जनहित याचिका में बीआईएस अधिनियम, 2016 के सख्त कार्यान्वयन और अनुपालन की भी मांग की गई है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञापन और टेलीविजन ऑडियंस मेजरमेंट के क्षेत्र में विभिन्न प्रक्रियाओं और सेवाओं के लिए मानक विकसित करने के लिए एक राष्ट्रीय निकाय की स्थापना करता है।

याचिका में कहा गया है, कई निकायों द्वारा किए गए ये कार्य अराजकता, आक्षेप और भ्रष्टाचार का कारण बन रहे हैं, जो बड़े पैमाने पर दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news